Breaking News

Azamgarh: कार चालक युवक को अपहरण करने वाले बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, जानिए पूरी घटना

Azamgarh News: आजमगढ़ जिले में युवक के अपहरण के तीनों आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है तीनों को गोली लगी है जिनका घायल अवस्था में इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, तीनों के पास से अवैध असलहा है और कारतूस भी बरामद हुआ है।

गौरतलब है की बिलरियागंज थाना के नसीरपुर निवासी तैयब पुत्र झिनकू की इनोवा कार बुकिंग में निजामाबाद थाना के चकिया हुसैनाबाद गांव में गई थी। इनोवा कार जैसे ही चकिया हुसैनाबाद गांव में पहुंची तैयब अभी कार में ही था कि तभी चार पहिया सवार आधा दर्जन लोग पहुंचे और तैयब को उसकी कार से निकाल कर अपनी गाड़ी में बैठकर अपराह्न कर ले गए।

इसकी जानकारी जैसे ही तैयब के पिता को लगी तो वह निजामाबाद थाने पहुंचे और अपराह्न का मुकदमा दर्ज कराया। लेकिन स्थानीय पुलिस मामले को दो दिन तक दवाये रखी जैसे ही इसकी शिकायत एसपी तक पहुंची तो मंगलवार को मुकदमा दर्ज हुआ साथ ही तैयब के पिता ने 25 लख रुपए की रंगदारी मांगने का भी आरोप लगाया। इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया था तो वहीं अन्य की तलाश में जुटी थी।

शुक्रवार को पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़
एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि निजामाबाद थाना क्षेत्र के असनी पुलिया के पास बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है। जिसमें रामाशीष यादव और शिवम यादव के पैर में गोली लगने से घायल हो गए हैं। दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। यह दोनों निजामाबाद में युवक के अपहरण के मामले में आरोपी थे। वहीं इस घटना में शामिल एक अन्य आरोपी फैजल को रौनापार पुलिस ने मठिया गांव के पास से मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया है। वहीं इस मामले में इनोवा कार बुक करने वाली महिला सन्नो उर्फ शहनाज को भी पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। अपराहन युवक तैयब को भी पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *