Breaking News

बंदूक की नोंक पर पिलाई शराब, किया गंदा काम और बना लिया वीडियो… पूर्व MLA पर रेप केस

बिहार के समस्तीपुर में जेडीयू के पूर्व विधायक पर एक युवती ने रेप का केस दर्ज कराया है. समस्तीपुर- विभूतिपुर के पूर्व विधायक रामबालक सिंह पर युवती ने पिस्टल के बल पर पहले शराब पिलाने और फिर डरा धमकाकर रेप करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने कहा कि विधायक ने रेप के दौरान का वीडियो भी बना लिया जिसे वह वायरल करने की धमकी दे रहा है. पीड़िता के आरोप पर पूर्व विधायक के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर FIR दर्ज किया है.

घटना 17 जुलाई 2022 का है. पीड़िता ने पूर्व विधायक के खिलाफ किए शिकायत में कहा है कि वह रामबालक सिंह के बुलाने पर उनसे मिलने के लिए होटल गई थी. वहां विधायक ने पिस्टल के बल पर पहले शराब पिलाई फिर उसके साथ रेप किया. विधायक ने रेप का वीडियो भी बना लिया. घटना के सात महीने बाद वह इसे वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा जिसके बाद पीड़िता ने मामला दर्ज कराया है.

पिस्तौल के बल पर रेप कर वीडियो बनाया
पीड़िता ने कोर्ट में परिवाद दायर किया था और आरोप लगाया था कि 17 जुलाई 2022 को वह दलसिंहसराय से अपनी मां और भाई के साथ घर लौट रही थी. रास्ते में पूर्व विधायक का होटल है, वहां एक व्यक्ति मिला उसने कहा कि मालिक (रामबालक सिंह) बुला रहे हैं. इसके बाद उसने मां और भाई को कहा कि आपलोग गाड़ी पकड़कर आगे बढ़िए. इसके बाद जब वह होटल गई तो वहां विधायक ने पिस्तौल के बल पर रेप किया और वीडियो बना लिया. पीड़िता ने कहा कि लोकलाज के डर से उसने ये बता किसी को नहीं बताई लेकिन जब विधायक वीडियो भेजकर ब्लैकमेल करने लगा तब उसने मामला दर्ज कराया है.

मामले में SHO थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने कहा अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज की गई, पुलिस मामले की जांच की कर रही है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *