Breaking News

सिर्फ 50 रुपये में घूम सकते हैं पूरी अयोध्या, जाने कैसे मिलेगी सुविधा

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन नगरी अयोध्या में दिन प्रतिदिन श्रद्धालुओं की बढ़ती हुई आमद को देखते हुए अयोध्या शहर के अंदर यातायात को सुविधा को और बेहतर बनाने और इस पौराणिक शहर को डीजल और पेट्रोल से चलने वाले वाहनों के प्रदूषण से बचने के लिए पर्यटन विभाग के सौजन्य से गोल्फ कार्ट शुरू की गई है. यह वाहन श्रद्धालुओं को सरयू तट से लेकर राम जन्मभूमि,हनुमानगढ़ी, कनक भवन सहित अन्य प्रमुख मंदिरों में दर्शन और पूजन करवाएंगे.शुरुआती दौर में इन वाहनों पर ₹50 शुल्क देकर श्रद्धालु और यात्री यात्रा कर सकेंगे. इन वाहनों की खास बात यह होगी कि यह पूरी तरह से प्रदूषण से मुक्त होंगे और गो ग्रीन मुहिम के तहत अयोध्या को प्रदूषण मुक्त करने में मददगार होंगे।

50 रुपये में गोल्फ कार्ट से घूमे पूरी अयोध्या
अयोध्या के मल्टी लेवल पार्किंग परिसर से जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने नारियल फोड़कर गोल्फ कार्ट वाहनों को शहर में चलने के लिए रवाना किया. इस दौरान स्वयं जिलाधिकारी और क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी सहित अन्य अधिकारी इस वहां पर सवार होकर रामनगरी के भ्रमण पर निकले. मीडिया से बात करते हुए जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि हमारा प्रयास है की शहर में आने वाले श्रद्धालुओं को सस्ती और बेहतर परिवहन व्यवस्था उपलब्ध कराई जा सके. गोल्फ कार्ट योजना इस सोच पर एक बेहतरीन पहल है. इन वाहनों के जरिए श्रद्धालु सरयू तट से लेकर राम जन्मभूमि और हनुमानगढ़ी सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर दर्शन पूजन कर सकेंगे।
प्रदूषण मुक्त वाहनों का संचालन हुआ शुरू

इन वाहनों की खासियत यह होगी कि यह पूरी तरह से प्रदूषण मुक्त होंगे. वही यात्री बेहद न्यूनतम किराया देकर इन वाहनों के जरिए शहर भ्रमण कर सकेंगे. शुरुआती दौर में 40 वाहन चलाने की योजना है. पांच वाहनों की पहली खेप अयोध्या में आ चुकी है जिन्हें संचालन के लिए रवाना कर दिया गया है। इस उद्घाटन के मौके पर नगर निगम के आयुक्त विशाल सिंह पर्यटन निदेशक राजेंद्र यादव अयोध्या सीओ एसपी गौतम, आशु पंडित, हर्षित चतुर्वेदी मधु यादव आरपी महंत विनोद दास वासुदेव यादव सरयू होटल के प्रबंधक रविकांत जी सहित उपपस्थित रहे। कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों आदि का गोल्फ कार्ट संचालक मैनेजर बीके सिंह ने बुके देकर स्वागत सम्मान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *