Breaking News

UP Government New Scholarship

UP सरकार का छात्रों को सौगात, नई छात्रवृत्ति में अब मिलेगी इतने रूपए

राज्य सरकार की तरफ से कई तरह के स्कॉलरशिप संचालित की जा रही है। जिससे आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को थोड़ी मदद मिल पाए और उनके बच्चे पढ़ाई कर सके और उनकी पढ़ाई में कोई रूकावट ना आए। इसकी वजह से यूपी की योगी सरकार ने एक स्कॉरशिप की शुरूआत की है। जिसके जरिए छात्रों की मदद की जाएगी।

ताजा खबरों के अनुसार, उत्तर प्रदेश सरकार ने विशिष्ट आयु मानदंडों के आधार पर कक्षा 9 और 10 के छात्रों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से एक छात्रवृत्ति की शुरुआत की है। जिसके तहत पात्र एससी-एसटी छात्रों को 3,500 रुपये की वार्षिक छात्रवृत्ति दी जाएगी।

यह छात्रवृत्ति विशेष रूप से एससी-एसटी वर्ग के छात्रों के लिए डिज़ाइन की गई है। इस स्कॉलरशिप का लाभ 9वीं और 10वीं कक्षा में इस वर्ष रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्रों को मिलेगा। जानकारी के मुताबिक योजना में उन्हें ही शामिल किया जाएगा, जिन छात्रों की आयु 12 से 20 वर्ष के बीच है। 20 वर्ष या उससे अधिक आयु के व्यक्ति जो 10वीं कक्षा में पढ़ रहे हैं, वे इस छात्रवृत्ति के लिए पात्र नहीं हैं।

इसके अलावा यदि छात्रों को पिछली कक्षा में भी कम से कम 50 प्रतिशत अंक पाने जरूरी होंगे। इस योजना से हर साल 50 लाख से अधिक छात्रों को लाभ पहुंचाया जाएगा। आपको बता दें कि यह पहली बार है जब एससी और एसटी के छात्रों को इस तरह की स्कॉलरशिप दी जा रही है। विस्तृत डिटेल्स जल्द ही सरकार की तरफ से दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *