बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान पिछले काफी समय से अपनी जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म टाइगर 3 को लेकर व्यस्त है। अब इसी बीच सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 का टीजर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है। फैंस को सलमान खान की फिल्म का बड़ी बेसब्री से इंतजार था, अब इसका टीजर जारी कर दिया गया है। टाइगर 3 का टीजर रिलीज होते ही ये सोशल मीडिया की दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग फिल्म के इस टीजर को देखकर अपने अपने रिएक्कन भी दे रहे हैं। सलमान खान ने खुद अपने इंस्टग्राम पर टीजर रिलीज किया है।
अगर हम फिल्म के टीजर की बात करें तो इसमे टाइगर अपनी गद्दारी का सबूत देने की बात कहता हुआ नजर आ रहा है। फिल्म के इस छोटे से टीजर में जमकर एक्शन सीन्स देखने को मिला है। जिसको देखकर ऐसा लग रहा है कि सलमान खान की ये फिल्म आने वाले दिनों में बॉक्स आफिस पर कई रिकॉर्ड अपने नाम करेगी। फिल्म का टीजर रिलीज होने के बाद से ही अब फैंस को फिल्म की रिलीज का इंतजार है। इसे लेकर अपनी बेकररारी जाहिर करते हुए दिख रहे हैं।
अगर हम बात करें फिल्म टाइगर 3 की तो इसे मेकर्स पैन इंडिया स्तर पर रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं। इसको आप हिंदी, तमिल और तेलुगू में देख सकते है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली है। फिल्म में सलमान खान के अलावा कैटरीना कैफ भी लीड रोल में नजर आने वाली है। फिल्म का डायरेक्शन मनीष शर्मा कर रहे हैं। वहीं, प्रोड्यूसर में आदित्य चोपड़ा का नाम शामिल है।
अगर हम टाइगर की बात करें तो ये एक सक्सेसफुल फ्रेंचाइजी है। टाइगर 3 से पहले इस फ्रेंचाइजी के दो पार्ट एक था टाइगर (2012) और टाइगर जिंदा है (2017) रिलीज हो चुके हैं। इन दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की थी। अब उम्मीद है कि इस फिल्म को भी दर्शकों का बेशुमार प्यार मिलेगा।