Breaking News

इंस्टाग्राम पर महंगी पड़ी दोस्ती, 3 सालों तक करता रहा यौन शौषण…अब युवती ने कर दिया ये कांड

Deoria news : जिले का एक युवक इंस्टाग्राम पर एक युवती को झांसे में लेकर प्रेम संबंध बना लिया, जब दोनो के बीच रिश्ते गहरे हुए तो कई होटलों में ले जाकर उसने युवती से शारीरिक संबंध बनाए। लगातार 3 सालों तक यौन शौषण करने के बाद अब वह युवती से किनारा कसने लगा। जब युवती को इस बात का एहसास हुआ तब वह उसे खोजते हुए उसके गांव पहुंची और साथ रहने की जिद करने लगी। जब युवक के घर वालों ने ऐसा करने से मना कर दिया तब वह पुलिस चौकी पहुंची और तहरीर दी।

जमशेदपुर में रहने के दौरान इंस्टा से जुड़ी थी युवती
तरकुलवा थानाक्षेत्र के पथरदेवा कस्बा निवासी एक फल विक्रेता युवक तीन वर्ष पूर्व जमशेदपुर में काम करता था। वहीं पर इंस्टाग्राम के जरिए उसकी एक युवती से दोस्ती हो गई। देखते ही देखते दोस्ती प्यार में बदल गई । युवती का आरोप है कि इस बीच युवक शादी का झांसा देकर लगातार यौन शोषण करता रहा। जिससे वह एक बार गर्भवती भी हो गई। फिर युवक ने झांसे में लेकर उसका गर्भपात करा दिया। युवती ने जब प्रेमी से शादी करके साथ रहने की बात कही तो उसने इन्कार कर दिया। इसके बाद युवक कुछ दिनों से युवती से मिलना-जुलना और बातें करना भी बंद कर दिया। इसके बाद जब युवती को लगा कि उसका प्रेमी उससे किनारा कर रहा है, तो वह बुधवार को युवक की तलाश करते उसके गांव पथरदेवा पहुंच गई। युवक के परिजनों ने जब उसे घर रखने से इन्कार कर दिया तो वह पथरदेवा पुलिस चौकी पर पहुंचकर उसने युवक पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने और अब शादी से मुकर जाने का आरोप लगाया। इस मामले में इंस्पेक्टर दिलीप सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *