Breaking News

MP Rajgarh advocate beaten video

शर्मसार हुई मानवता, सरेराह बुजुर्ग वकील और उसके बेटे को अर्धनग्न कर पीटने का वीडियो वायरल

मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीरें और खबरें आपने कई बार देखी और सुनी होगी। लेकिन मध्यप्रदेश से ऐसी हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। जहां पर रोड पर एक बुजुर्ग वकील और उसके बेटे की अर्धनग्न कर पिटाई कर दी। इसका एक वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है लोग इस वीडियो को शेयर कर हैरानी जता रहे है।

इस वीडियो में देखा जासकता है कि कुछ लोग बुजुर्ग वकील को बेल्ट और हाथ पैर से मारते पीटते नजर आ रहे हैं। कुछ लोग अर्धनग्न कर बाप बेटे को बेरहमी से पीट रहे हैं और बाइक पर बिठाकर कहीं ले जाने की कोशिश कर रहे हैं। बुजुर्ग वकील लोगों से मदद की गुहार लगाता नजर आ रहा है लेकिन कोई उसकी मदद के लिए आगे नहीं आता है। वहां मौजूद लोग तमाशा देखते रहे। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने वकील और उसके बेटे की शिकायत के बाद तीन लोगो के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है। वहीं आरोपी पक्ष की ओर से भी पीड़ित पक्ष के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। वहीं वकील के साथ हुई इस घटना के बाद वकीलों ने भी पुलिस से आरोपियों के खिलाफ जल्द और सख्त कार्रवाई की मांग की है।

पीड़ित बुजुर्ग वकील ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि, नंदगांव का रहने वाला है और अपने बड़े बेटे के साथ बाइक से नरसिंहगढ़ आ रहा था। बीच में गांव के रहने वाले तीन सगे भाई सुरेन्दस विनोद , हरिओम आए और उनका रास्ता रोककर उनके साथ जमकर मारपीट की। आरोपियों ने दोनों को अर्धनग्न कर बेल्ट, जूते और अन्य सामग्री से पीटा। जिसके कारण उनके सिर व शरीर में गंभीर चोट आई है। पीड़ित वकील ने ये भी बताया कि, उन्हें जबरदस्ती नदी की तरफ ले गए जहां उनकी 8 बीघा जमीन के कागज पर साइन करने का दबाव बनाया। डर के कारण जब हमने अपनी जमीन उनके नाम करने की बात कही तो वे हमें नरसिंहगढ़ सागपुर जोड़ पर अधमरी हालत में छोड़ गए।

वहीं वकील के साथ हुई इस घटना की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में वकील थाने पहुंचे और आरोपियों पर सख्त व जल्द कार्रवाई करने की मांग की। वरिष्ठ अधिवक्ता शरद श्रीवास्तव ने प्रदेशभर में वकीलों के साथ होने वाली इन घटनाओं की निंदा करते हुए सरकार से शीघ्र अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू किए जाने की भी मांग की है। वहीं राज्य अधिवक्ता परिषद के सदस्य शेख मुजीब ने कहा है कि, अधिवक्ता के प्रकरण में उचित धाराएं लगाई जाएं, तत्काल कार्यवाही की जाए अन्यथा जिला अभिभाषक संघ कार्य से विरत रहने का आह्वान करेगा। इस पूरे मामले में दोनों पक्षों की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *