उत्तर प्रदेश के जालौन से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। जहां पर एक बेरहम पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी है। जिस वक्त इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया गया उस वक्त घर में कोई परिजन नहीं था। ऐसे में मौका पाकर बेरहम पति ने चारपाई पर लेटी अपनी पत्नी का गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। अपनी पत्नी की हत्या करने के बार आरोपी पति मौके से फरार हो गया है। बाद में इस बात की जानकारी पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस फॉरेंसिक टीम की मदद से सबूत जुटाने में लगी है और आरोपी की तलाश की जा रही है।
दरअसल, पूरा मामला आटा थाना क्षेत्र के भदरेखी का है। यहां पर शुक्रवार की शाम किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और राजेंद्र ने अपनी पत्नी राखी की गला दबाकर हत्या कर दी और वहां से फरार हो गया। उस वक्त घर में कोई नहीं था। सास ससुर खेत में काम करने गए थे जब वो वापस आए तो बहु को इस हालत में देख उनके पैरों कर दी जमीन खिसक गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई, वहीं मायके पक्ष के लोगों ने भी जमकर हंगामा काटा।
हमीरपुर के कुरारा थाना क्षेत्र की रहने वाली राखी की शादी सन 2021 में ग्राम भदरेखी में हुई थी। परिजनों के अनुसार, दोनों का अक्सर झगड़ा होता रहता था। पता नहीं कौन सी बात पर राजेंद्र ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। मौत से पहले राखी तड़पी और उसकी टूटी हुई चूड़ियां चारपाई पर बिखरी मिली। घर में खेल रहे बच्चों ने इसकी सूचना खेत पर जाकर (ससुर) कालका को दी, तब घटना की जानकारी हुई और फिर इसकी सूचना राखी के मायके वालों को दी गई, तो बेटी की मौत की खबर से घर में कोहराम मच गया। परिजनों के अनुसार राखी 8 महीने की गर्भवती थी।
वहीं, सीओ देवेंद्र पचौरी ने बताया कि, महिला की मौत का प्रकरण सामने आया है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। छानबीन की जा रही है फॉरेंसिक टीम भी मौजूद है। घटना को अंजाम देने वाला आरोपी फरार है, दबिश दी जा रही है जल्द खुलासा होगा।