Breaking News

sultanpur dr murder case

Sultanpur: सपा प्रतिनिधिमंडल के पूर्व मंत्री तेज नारायण बोले, BJP के सांसद-विधायक बना रहे डॉ. हत्याकांड के पीड़ितों पर दबाव

सुल्तानपुर के चर्चित चिकित्सा हत्याकांड मामले में 11 सदस्य सपा प्रतिनिधिमंडल ने सत्ता पक्ष के विधायक एवं सांसद पर करारा कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि, मृतक डॉक्टर की पत्नी पर ये लोग सत्ता पक्ष का अनावश्यक दबाव बना रहे हैं। सीबीआई इंक्वारी की मृतक की पत्नी द्वारा उठाई गई मांग जायज है। समाजवादी पार्टी आखिरी दम तक संघर्ष करने को तैयार है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर यह प्रतिनिधिमंडल रविवार को सुल्तानपुर पहुंचा था।

समाजवादी पार्टी का 11 सदस्य प्रतिनिधिमंडल रविवार को सुल्तानपुर के लंभुआ स्थित सुखौलीकला गांव पहुंचा। जहां पर चिकित्सक घनश्याम तिवारी हत्याकांड में उनकी पत्नी निशा तिवारी को 2 लाख‌ रूपए की समाजवादी पार्टी की तरफ से नकद सहायता धनराशि सौंपी। इस अवसर पर पीड़ित पत्नी ने स्थानीय पुलिस प्रशासन पर अविश्वास जताते हुए सीबीआई इंक्वारी की मांग की।

प्रतिनिधि मंडल नेतृत्व कर रहे अयोध्या विधानसभा के पूर्व मंत्री एवं विधायक तेज नारायण पांडे और पवन पांडे ने पीड़ित परिवार की आवाज सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव तक पहुंचाने की बात कही। प्रतिनिधिमंडल में सपा शिक्षक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर बी पांडे, सपा विधायक ताहिर खान, पूर्व विधायक संतोष पांडे, अनुपसंडा, अरुण वर्मा, जिलाध्यक्ष रघुवीर यादव, जौनपुर जिले के बदलापुर विधायक ओमप्रकाश दुबे उर्फ बाबा दूबे आदि लोग मौजूद रहे।

nttv भारत के लिए सुल्तानपुर से आशुतोष मिश्र की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *