उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में दबंगो को कानून का खौफ नहीं है दबंग खुलेआम पत्रकार को छोटे छोटे टुकड़े करने की धमकी दे रहे है, मामले में उक्त पीड़ित पत्रकार सदाम हुसैन ने थाने में लिखित शिकायत की है और जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए दोषी व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
पूरा मामला
आपको बता दे पत्रकार को यह धमकी दिनांक 26 सितम्बर 2023 को समय करीब 12.30 बजे दोपहर में मिली, जब पत्रकार तहसील पॉवर हाउस स्थित अकबर पान बाले की दुकान पर स्कूटी लिए खड़ा था तभी दबंग तौसीफ अहमद पुत्र रसीद निबासी मुहल्ला पटेल नगर आया और आकर पत्रकार सदाम हुसैन से कहने लगा “बड़का पत्रकार बनते हो किसी दिन जान से मारकर छोटे छोटे टुकड़े करके फिकवा देंगे और तेरा कहीं पता भी नहीं चलेगा”और वहां से भाग निकला,
वहीं पत्रकार सद्दाम हुसैन का आरोप है की तौसीफ अहमद व उनकी पत्नी द्वारा आये दिन जान से मार देने की धमकी मिलती रहती है और मुझे झूठे मुकद्दमें में फंसाने जैसा षणयंत्र रचते हुए मेरे साथ अप्रिय घटना करने की फिराक में है, मामले में NTTV भरता न्यूज चैनल के जिला संवाददाता कोंच जालौन- कोतवाली के मुहल्ला आजाद नगर निवासी मुहम्मद सद्दाम हुसैन पुत्र निजामुद्दीन ने दिन सोमवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी रामसिंह को एक प्रार्थना पत्र देते हुए दोषी व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है।