Breaking News

UP kannauj news illegal property case

Kannauj: 40 सालों से 25 बीघा सरकारी जमीन पर कब्जा, नोटिस का जवाब न मिलने पर ध्वस्त कराया अवैध कब्जा

पद का फायदा उठाकर सेवानिवृत्त बीएसए ने 40 साल पहले छिबरामऊ तहसील क्षेत्र के मिघौली गांव सभा में स्कूल बनाकर 25 बीघा सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया था। जानकारी होने पर एसडीएम के निर्देश पर राजस्व व पुलिस टीम ने अवैध निर्माण को ध्वस्त करा कर जमीन खाली करवा दी है। इस जमीन की कीमत लगभग 5 करोड़ बताई जा रही है।

जमीन को गांव के प्रधान को सौंप कर दिया गया है। इस जमीन पर गांव के मानसिंह व भाई सत्यराम यादव ने 40 साल पहले आदर्श कृष्ण जूनियर हाई स्कूल मटेहना की स्थापना कर सरकार की 25 बीघा जमीन पर कब्जा कर लिया था। इनमे मान सिंह यादव बीएसए पद से सेवानिवृत हो चुके हैं। वर्तमान समय में वो मैनपुरी में रह रहे हैं।

इस मामले को लेकर एसडीएम ने बताया कि, कुछ साल तक स्कूल का संचालन हुआ लेकिन उसके बाद बंद हो गया। वर्तमान समय में स्कूल की इमारत खंडहर में तब्दील हो चुकी थी।

रिपोर्ट— राम ऋषि पांडेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *