उत्तर प्रदेश के कन्नौज से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है जहां पर एक हादसे के दौरान पिता और पुत्र की दर्दनाक मौत हो जाती है। दोनों की मौत का कारण आग में झलसना बताया जा रहा है। खबरों में बताया जा रहा है कि घर में रखे सामान को आग से बचाने के लिए जब दोनों पिता और पुत्र गए तो इसी दौरान आग में झुलसने से दोनों की मौत हो गई है।
मामला कन्नौज जिले के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के लाहौरी टोला मोहल्ले का है। जहां पर असलम खान अपनी बेटी और अपने दो बेटों के साथ यहां पर रहते थे। खबरों में बताया जा रहा है कि, एक छोटे कमरे में असलम की बेटी की शदी में देने वाला सामान रखा था। इस दौरान आग लग गई। आग लगने के बाद सामान निकालने की कोशिश में असलम व उसका बेटा सोनू आग की चपेट में आ गए। पीड़ित भाई ने बताया कि घटना करीब रात 12:00 बजे की है। हम लोग सो रहे थे तभी अचानक आग लग गई, जिसमें बहन की शादी के लिए सारा सामान रखा हुआ था।
इस आग में असलम का दूसरा बेटा भी झुलस गया जबकि असलम और सोनू गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आगामी 19 अक्टूबर को असलम की बेटी की शादी होने वाली थी। उसकी शादी में देने के लिए सामान रखा गया था।
स्थानीय लोगों ने बताया कि घर में मोमबत्ती बनाने का काम होता था जिसकी वजह से आग लगी और आग ने विकराल रूप ले लिया और आग की चपेट में आने के बाद दोनों पिता पुत्र की मौत हो गई। पुलिस ने इस वारदात पर कहा कि मामले में जांच कर कर उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं घटना के बाद से पूरे इलाके में मातम का माहौल छाया हुआ है।