सुलतानपुर: बल्दीराय थाना इलाके के चर्चित इकराम हत्याकांड में पुलिस ने मास्टर माइंड तहसीन पर शिकंजा कस दिया है। तहसीन ने विदेश से सुपारी देकर इकराम की हत्या कराई थी अब पुलिस ने फरार मास्टर माइंड तहसीन को भगोड़ा घोषित करते हुए कुर्की की प्रक्रिया शुरु की है।
दरअसल बल्दीराय थाने के सोनबरसा गांव निवासी इकराम हत्याकांड के मास्टर माइंड तहसीन पुत्र कलीम को पुलिस ने भगोड़ा घोषित किया है ।तहसीन ने ही इकराम की हत्या की साजिश रची, अब अदालत ने तहसीन
के खिलाफ दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 82 का आदेश जारी किया है। अब भी अगर तहसीन नही हाजिर हुआ तो उसकी संपत्तियों को कुर्क किया जाएगा ।
थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह बताया कि मुख्य आरोपी तहसीन के खिलाफ धारा 82 की कार्रवाई हो चुकी है। वो शातिर किस्म का अपराधी है ।
ऐसे हुआ था इकराम का मर्डर
बल्दीराय थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव निवासी इकराम गेहू की फसल की सिंचाई करने गया था। तभी रात्रि में ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर इकराम की हत्या कर दी गई थी। घटना 24 दिसम्बर 2022 की है।जिसमे मृतक के माँ की तहरीर पर बबलू,कलीम और ने तहसीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने कलीम और बबलू को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।