Breaking News

sultanpur waqf board property cm

Sultanpur में मजार के अधीक्षक ने CM से लगाई गुहार, वक्फ बोर्ड में दर्ज जमीन पर बन रहा बस स्टैंड और लगाई जा रही मछली मंडी

सुल्तानपुर में सुन्नी वक्फ बोर्ड में दर्ज मजार की जमीन पर प्राइवेट बस स्टैंड व मछली मंडी लगाने का मामला सामने आया है। अधीक्षक का कहना है कि वक्फ की जमीन पर अतिक्रमण भी किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने सीएम से पूरे मामले की शिकायत करके न्याय की गुहार लगाई है।

मामला कोतवाली नगर अंतर्गत पांचोपीरन दरगाह की जमीन से जुड़ा है। दरगाह के अधीक्षक अकबर अली ने बताया कि, वक्फ नंबर 851 सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड लखनऊ में दरगाह दर्ज है। कुछ अराजकतत्व मछली मंडी लगाना चाहते हैं। इससे पहले 2011 में बाधमंडी बनाने का प्रस्ताव रखा गया था। तत्कालीन सांसद वरुण गांधी थे। हम लोगों की मीटिंग हुई कि बाधमंडी को कहीं पर शिफ्ट किया जाए। प्रधान बड़काऊ ने बेचूखा के पुरवा के सामने बाधमंडी एलाट कर दिया। निषाद समुदाय को वह बाधमंडी दे दी गई।

अब कुछ अराजकतत्व चाह रहें हैं कि वहां मछली मंडी लगा दिया जाए। हमारे यहां दरगाह पर सावन में मेला लगता है। मकर संक्रांति मनाया जाता है। जिसमें बाहर के लोग आते हैं। डेढ़ से दो लाख की भीड़ होती है। मेला लगाने के लिए, पार्किंग के लिए और सब चीजों के लिए वक्फ बोर्ड की तरफ से स्थान चिन्हित किया गया है। हमारा हाईकोर्ट में भी केस चल रहा है। वक्फ बोर्ड की संपत्ति है।

हमको पता चला तो हमने CRO को इस बात से अवगत कराया है। उन्होंने कहा कि 15 दिनों तक उस जगह पर कोई भी अतिक्रमण नहीं करेगा। जब तक जांच चलेगी कोई भी पार्टी उस पर अतिक्रमण नहीं करेगी। दरगाह पर जात-बिरादरी के लोग आते हैं। यह किसी एक का नहीं है। मुख्यमंत्री का यह आदेश है कि यदि वक्फ की संपत्ति पर कोई अतिक्रमण कर रहा है तो उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो। मैं यह अपील करना चाहता हूं कि हमको न्याय मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *