Breaking News

Ayodhya: नशे की लत ने बना दिया सगे भाई का हत्यारा, ऐसे खुला राज

Ayodhya News: भगवान राम की नगरी अयोध्या में नशे की लत ने एक परिवार को बर्बाद कर दिया। मामूली विवाद में भाई ने अपने ही सगे भाई का खून कर दिया , हालांकि हत्यारोपी भाई ने चकमा देने की हर संभव कोशिश की लेकिन एक घंटे में ही सब कुछ साफ करते हुए हत्यारोपी भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

आपको बता दे की इनायत नगर थाना क्षेत्र के डीली गिरधर गांव अंतर्गत प्रकाश का पुरवा गांव में 38 वर्षीय युवक अखिलेश सिंह का रक्त रंजित शव उसके घर में चारपाई पर मिला। मृतक अपने छोटे भाई दिनेश सिंह के साथ अयोध्या रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित मकान रहता था। चर्चा है मृतक अखिलेश और दिनेश भयंकर नशे के आदी थे, बीते मंगलवार को दोपहर करीब 12:30 बजे छोटे भाई नशे की हालत में घर के बाहर निकाल कर जोर-जोर से चिल्लाने लगा हमारे भाई को किसी ने कुल्हाड़ी से काट डाला। हल्ला गुहार सुनकर सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच तो नशे में धुत दिनेश ने भीड़ पर ईट, पत्थर चलाने लगा।

ग्रामीणों की सूचना पर इनायत नगर थाने की पुलिस मौके पर आई।
क्षेत्राधिकारी आशीष निगम, प्रभारी निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह एवं हल्का दरोगा अभय कुमार सिंह ने मौके पर छानबीन की।

तीसरा भाई और मां भी तंग आकर कस चुके थे किनारा
परिस्थितिजन्य साक्ष्यों को देखते हुए पुलिस ने मृतक के भाई दिनेश को हिरासत में लिया। मृतक के शरीर एवं सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गये है। ग्रामीणों ने बताया मृतक आपस में तीन सगे भाई हैं सबसे छोटा भाई रमेश बड़े भाई अखिलेश के दो बच्चों एवं पत्नी को लेकर रहता है, वही वृद्ध मां बेटों की हरकतों से परेशान होकर महाराजगंज थाना क्षेत्र के सराय रासी गांव स्थित अपने मायके में रहती है । फिलहाल भाई अखिलेश की हत्या में पुलिस ने छोटे भाई को जेल भेज दिया है।

रिपोर्ट वेद प्रकाश चौरसिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *