Breaking News

world cup 2023 pakistan captain babar azam

World Cup 2023: विश्व कप से पहले पाकिस्तान टीम के कप्तान Babar Azam ने भारत को लेकर बोलें ऐसी बोल

5 अक्टूबर यानी गुरूवार से विश्व कप का आगाज होने जा रहा है। जिसके लिए ना सिर्फ भारतीय टीम बल्कि अलग अलग टीमों ने अपनी अपनी कमर कस ली है। विश्व कप से एक दिन पहले यानी बुधवार को कैप्टन डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान 10 टीमों के कप्तानों ने हिस्सा लिया। जिसमे रोहित शर्मा, बाबर आजम, पैट कमिंस, जोस बटलर, केन विलियम्सन, शाकिब अल हसन, स्कॉट एडवर्ड्स, हश्मतुल्लाह शाहिदी, दासुन शनाका और तेम्बा बावुमा मंच पर मौजूद रहें। इस कार्यक्रम के दौरान सभी टीमों के कप्तानों ने मैच से जुड़ी अपनी तैयारियों के बारे में भी खुलासा किया है।

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि, मेजबान होने के नाते टीम पर दबाव होगा, लेकिन खिलाड़ी विश्व कप के लिए पूरी तरह तैयार हैं। रोहित शर्मा ने कहा कि, विश्व कप में भारतीय टीम की कप्तानी करना गर्व की बात है। मैं काफी उत्साहित हूं। हालांकि, दबाव भी काफी है। आप भारत में या भारत के बाहर खेलें, दबाव हमेशा रहता है। यह मुश्किल होगा, लेकिन हम तैयार हैं। हमने अच्छी तैयारी की है। मैं रिकॉर्ड के बारे में ज्यादा नहीं सोचता। पिछले तीन विश्व कप में मेजबान टीम जीती है, लेकिन हम सिर्फ अपने मैच पर ध्यान दे रहे हैं। हमारा ध्यान एक समय में एक मैच पर है।

रोहित ने आगे कहा कि, हम चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मैच खेलेंगे। सभी टीमें विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करने आते हैं। हमें अपने खेल का स्तर ऊंचा रखना है। पहले दो मैच काफी महत्वपूर्ण हैं। आपको हमेशा अपने खेल को ऊंचा रखना होगा। हमें तरोताजा होकर मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करना है।

रोहित शर्मा ने सभी टीमों के कप्तानों से कहा- यहां बैठे सभी कप्तान अपने देश के लिए खुश हासिल करना चाहते हैं। वनडे विश्व कप जीतना सबका सपना है। मैं सबको एक बात का भरोसा दिलाता हूं कि भारत के लोग सभी टीमों को काफी प्यार देंगे और स्टेडियम भरा हुआ रहेगा। भारत के लोग क्रिकेट से काफी प्यार करते हैं।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि, भारत में हमारा स्वागत अच्छे से हुआ। हमें इसकी उम्मीद नहीं थी। सभी लुत्फ उठा रहे हैं। हैदराबाद में हमें यह नहीं लग रहा है कि, हम भारत में हैं। हमें ऐसा लग रहा है कि हम अपने घर में हैं। हम विश्व कप के लिए तैयार हैं। हमारी मजबूती गेंदबाजी है। पिछले तीन साल से हमारी टीम के ज्यादातर खिलाड़ी साथ खेल रहे हैं। इससे हमें काफी फायदा होगा।

भारत से मैच को लेकर बाबर- हम भारत के खिलाफ खेलने के लिए काफी उत्साहित हैं। 14 तारीख को होने वाले मैच से पहले हमें दो मुकाबले खेलने हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हमेशा काफी बड़ा होता है। हम इसके लिए तैयार हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 5 अक्टूबर से विश्व का आगाज होने जा रहा है। इस बार विश्व कप की मेजबानी भारत के हाथों में है। पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होने जा रहा है। वहीं भारत और पाकिस्तान का पहला मुकाबला 14 अक्टूबर को होने वाला है जिसके लिए दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमी बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *