सोशल मीडिया की दुनिया में आए दिन कोई ना कोई वीडियो वायरल होता रहता है। अब इसी बीच एक वीडियो सामने आया है जो इस वक्त चर्चा का विषय बना हुआ है। जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमे एक स्टूडेंट टीचर की पिटाई कर दी। ये वीडियो फिजिक्स वाला ऐप पर लाइव क्लास के दौरान का है। 9 सेंकेंड के वीडियो में टीचर ब्लैकबोर्ड पर स्टूडेंट्स के सवालों को सॉल्व कर रहा है। तभी एक स्टूडेंट अपनी सीट से उठता है और हाथ में चप्पल लेकर टीचर को पीटने लगता है। स्टूडेंट टीचर को दो बार चप्पल मारता है।
Why does #PhysicsWallah arouse so much hostility and anger ? pic.twitter.com/9nJIFf36r9
— Dr Aniruddha Malpani, MD (@malpani) October 5, 2023
टीचर ने इस दौरान खुद का बचाव करते हुए पीछे हटा। स्टूडेंट के हाथ से छूटकर चप्पल जमीन पर गिर जाती है। टीचर और स्टूडेंट फिजिक्स वाला कोचिंग संस्थान के ड्रेसकोड में दिख रहे हैं। जिसके आधार पर ये कहा जा रहा है कि ये वीडियो फिजिक्स वाला कोचिंग के दौरान का है। हालांकि स्टूडेंट ने टीचर पर हमला क्यों किया इसके बारे में जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं फिजिक्स वाला की ओर से भी इस मामले पर कोई बयान सामने नहीं आया है।
सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है जिस पर लोगों की अलग अलग प्रतिक्रिया सामने आ रही है। इस वीडियो को अब तक ढेर सारे कमेंट्स और लाइक्स मिल चुके हैं।