Breaking News

…नहीं तो साथ रखो’- पवन सिंह की पत्नी ने रखी तलाक की अब नई शर्त, सुपर स्टार ने दिया ये जवाब

Pawan Singh’s : बिहार के पावर स्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह से तलाक मामले को लेकर आरा सिविल कोर्ट में शनिवार को एक बार फिर से दोनों की पेशी हुई. तलाक मामले में रीकाउंसलिंग को लेकर कड़ी सुरक्षा के बीच पवन सिंह और ज्योति सिंह को कोर्ट लाया गया. वहीं पवन सिंह अपनी पत्नी को तलाक देने पर अड़े हुए है. लेकिन ज्योति सिंह पवन सिंह को नहीं छोड़ना चाहती है. सिविल कोर्ट के फैमिली न्यायालय में न्यायाधीश श्वेता सिंह के समक्ष दोनों ने अपनी दलीलों को रखा. करीब एक घंटे के दलीलों के बाद भी मामला नहीं सुलझ पाया.

वहीं दलीलों के बाद ज्योति सिंह के वकील विष्णुधर पांडेय ने बताया कि पवन सिंह ने ज्योति सिंह को कहीं का नहीं छोड़ा है. अगर ज्योति सिंह कहीं बाहर निकलती है तो लोग यहीं बोलेंगे कि ये पवन सिंह की वाइफ हैं जिसको छोड़ दिया. उन्होंने डिमांड रखी कि पवन सिंह ज्योति सिंह को तीन करोड़ रुपये दे दें और नोएडा में एक घर दे दें. लेकिन इसपर पवन सिंह ने कुछ नहीं कहा है.

ज्योति के वकील ने कहा कि पवन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है इसलिए, वह आगे केस लड़ेंगे. उन्होंने बताया कि पवन सिंह की तरफ से एक करोड़ रुपये वन टाइम सेटलमेंट की बात कही गई थी. लेकिन ज्योति इस बात पर राजी नहीं हैं. या तो पवन सिंह तीन करोड़ रुपये दें या जिस घर में रहते है वहां अपने साथ रखें. लेकिन पवन सिंह ज्योति सिंह को रखने के लिए भी तैयार नहीं है. वहीं अब मुकदमे में कांटेस्ट होगा.

पवन सिंह के वकील सुदामा सिंह ने बताया कि ज्योति सिंह के द्वारा पहले पांच करोड़ रुपये मांगे जा रहे थे. न्यायाधीश के समझाने पर वो तीन करोड़ रुपये और नोएडा में एक फ्लैट मांग रही है. उन्होंने बताया कि अपनी सहूलियत के हिसाब से उन्होंने ज्योति को एक करोड़ रुपये देने की बात रखी है. लेकिन ज्योति के वकील तीन करोड़ रुपये पर अड़े हैं. वहीं पवन सिंह के साथ रहने वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि यह सभी बात झूठ है. केवल मीडिया के सामने ही ज्योति सिंह पवन सिंह के साथ रहने की बात करती है. लेकिन हकीकत ऐसा नहीं है. वहीं केस में अब ट्रायल शुरू किया जायेगा और गवाहों की पेशी की जायेगी.

आपको बता दें कि पवन सिंह और ज्योति सिंह के तलाक का मामला दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. दोनों तरफ से किसी प्रकार के सेटलमेंट की बात नहीं की जा रही है. जहां पवन सिंह अपनी पत्नी ज्योति सिंह को अपने साथ रखना नहीं चाहते हैं तो वहीं ज्योति सिंह ने पवन सिंह के सामने दो रास्ते रख दिए है. पवन सिंह अपनी पत्नी ज्योति सिंह को तीन करोड़ रुपये और नोएडा शहर में एक घर दे दें. नहीं तो अपने साथ रख लें. लेकिन अपने साथ रखने की बात को पवन सिंह ने साफ नकार दिया है. शनिवार को हुई इस रीकाउंसलिंग के फेल होने पर अब केस का ट्रायल शुरू किया जायेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *