भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मैच के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया और ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया है जो आज तब किसी ने नहीं किया। जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लिए। उनहेंने 10 ओवर में 35 रन बनाए और दो विकेट लिए। पहला विकेट जसप्रीत बुमराह ने मिचेल मार्श के यप में लिया था, मार्श बिना रन बनाए जीरों पर आउट हो गए।
मार्श को 0 रन पर आउट कर जसप्रीत बुमराह ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है और इसी के साथ जसप्रीत बुमराह ने विश्व कप के इतिहास में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर को शून्य पर आउट करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले विश्व कप के इतिहास में नहीं हुआ है। जसप्रीत बुमराह ने मार्श के अलावा पैट कमिंगस को भी आउट करने में सफल रहे।
दूसरी ओर भारतीय गेंदबाजों के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज केवल 199 रन ही बना सके, भारत की ओर से जडेजा ने 3 विकेट लिए तो वहीं कुलदीप यादव के खाते में 2 विकेट आए हैं। सिराज, हार्दिक पंड्या और अश्विन भी 1-1 विकेट लेने में सफल रहे।
वनडे में भारत Vs ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट
45- कपिल देव
38- मोहम्मद शमी
37 – रवीन्द्र जड़ेजा
36 – अजित अगरकर
33 – जवागल श्रीनाथ
32 – हरभजन सिंह