Breaking News

आज अचानक वाईब्रेट हो सकता है आपका फोन, घबराएं नहीं ये सिर्फ अलर्ट मैसेज होगा

दूरसंचार विभाग और एनडीएमए द्वारा आपदा की तैयारी के चलते सेल प्रसारण का किया जाएगा परीक्षण। पढ़िए पूरी जानकारी।

दूरसंचार विभाग और एनडीएमए की और से एक नयी पहल की जा रही है। इस पहल से भविष्य में आने वाली आपदा से बचाने के लिए मोबाइल फोन में अलार्म की सुविधा चालू की जा रही है।

घबराएं नहीं यह सिर्फ अलर्ट मैसेज होगा
अगर आपके मोबाइल पर अचानक वाइब्रेशन के साथ अलग तरीके की आवाज आने लगे तो घबराने की जरूरत नहीं है।दरअसल, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और दूर संचार विभाग की ओर से एक ट्रायल 10 अक्टूबर को किया जाना है। इस ट्रायल में सभी के मोबाइल फोन में कुछ अलार्म जैसा बजेगा जिससे उन्हें सतर्क किया जाएगा। ट्रायल सफल होने पर किसी भी आपदा के समय इसका प्रयोग करके सभी को सतर्क किया जाएगा।

राहत आयुक्त जीएस नवीन ने बताया कि यह सिर्फ एक अलर्ट मैसेज होगा जो आपको किसी भी आपदा के प्रति सतर्क करने के लिए किया जाएगा यह वास्तविक आपदा का संक्षेप संकेत नहीं होगा इससे बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *