सोशल मीडिया की दुनिया में आए दिन कोई ना कोई वीडियो वायरल होता रहता है। अब इसी बीच एक और वीडियो सामने आया है जहां पर एक बहू अपनी बुजुर्ग सास को बेरहमी से पीटती नजर आ रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बहू सोफे पर बैठी अपनी सास के पास आती है, फिर अंदर चलने का इशारा करती है। सास जाने से मना कर देती है जिसके बाद बहू अपनी सास से जबरदस्ती करना शुरू कर देती है, ऐसे में बुजुर्ग सास अपने आपको बचाती नजर आ रही है।
इसके बाद बहू अपनी सास को घर से निकल जाने के लिए कहती नजर आती है, जब वो नहीं निकलती तो बहू अपनी सास को जबरदस्ती फर्श पर गिरा देती है और घसीटकर घर से बाहर निकालने की कोशिश करती है।
Shocking! A video of daughter-in-law brutally beating mother-in-law has come to light. This incident is in Siddharthnagar Kopri in Thane East.#Maharashtra #Mumbai #Thane #viral #viralvideo pic.twitter.com/5kNzcPsWHB
— Siraj Noorani (@sirajnoorani) October 9, 2023
वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला रसोई के अंदर खड़ी है। जो पूरे घटनाक्रम को देख रही है। लेकिन बीच बचाव के लिए कोई प्रयास नहीं करती है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि महिला नाकाम रहने पर सोफे पर बैठ जाती है और अपनी सास पर जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर देती है।
इसके बाद महिला के पास किसी का फोन आता है। हालांकि फोन किसका है इसके बारे में नहीं पता। लेकिन सोशल मीडिया पर बेरहम बहू का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो को देखने के बाद बहू को जमकर खरी खोटी सुनाते नजर आ रहे है। ये वीडियो महाराष्र्ट के ठाणे का बताया जा रहा है, महिला कौन है इसके बारे में भी अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।