Breaking News

moradabad road accident school van runs over girl

स्कूल के अंदर 4 साल की बच्ची मासूस को वैन ने रौंदा, CCTV में वीडियो देख उड़े पिता के होश

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर आपकी भी रूह कांप जाएगी। मुरादाबाद में एक 4 साल की बच्ची को स्कूल के वाहन ने कुचल दिया। जिससे बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई है। आनन फानन में 4 साल की मासूम को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसक इलाज चल रहा है।

ये घटना मुरादाबाद के कंदरकी थाना क्षेत्र के अल बेरू एकेडमी का बताया जा रहा है। बच्ची का नाम आयजा अली है। इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है। ये सीसीटीवी फुटेज है, जिसमे देखा जा सकता है कि बच्ची के ऊपर से वाहन गुजर रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं इस हादसे के बाद ड्राइव ने वाहन नहीं रोका और वो वहां से भाग निकला। हालांकि इस हादसे के बाद बच्ची की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।

बच्ची को इलाज के लिए मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बच्ची के परिजनों ने स्कूल परिसर के अंदर हुई घटना को लेकर लापरवाही का आरोप लगाया है। घटना को लेकर जिला अधिकारी मुरादाबाद मानवेंद्र सिंह दो सदस्यों की जांच कमेटी बनाई है। पूरे प्रकरण की जांच एडीएम प्रशासन को सौंपी जाएगी। इस जांच कमेटी में स्कूल के निरीक्षक को भी रखा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा आरोपी ड्राइवर और अन्य दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

बच्ची के पिता मोहम्मद अजीम ने बताया कि, रोज की तरह वह आयजा को स्कूल छोड़ने के लिए गए थे। स्कूल से छोड़कर जब वह वापसी आए तो उनको फोन पर सूचना दी गई कि उनकी बच्ची गिरकर हादसे का शिकार हो गई। हादसे की सूचना मिलती ही तुरंत ही वह स्कूल में पहुंच गए। घायल बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने बताया किसी वाहन के कुचलने से बच्ची घायल हुई है।

बच्ची के पिता ने जब स्कूल में लगे हुए सीसीटीवी फुटेज को देखा तो उनके होश उड़ गए। बच्ची को स्कूल के वाहन ने कुचला था, इसके बाद मासूम के पिता ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *