अमेठी के जगदीशपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ऐसी हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। जहां पर एक महिला की मौत हो गई है, महिला की मौत के बाद एक बार फिर से अस्पताल और उसकी सुविधाओं पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले हाल ही में अमेठी के संजय गांधी अस्पताल में डॉक्टर की लापरवाही के बाद अस्प्ताल पर सरकारी ताला लटका दिया था। जिसके बाद काफी बवाल हुआ और बाद में अस्पताल को फिर से खोला गया था। लेकिन अब एक बार फिर से अमेठी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से लापरवाी का एक और मामला सामने आया है।
मृतक महिला कांति देवी पत्नी सुरेंद्र निवासी पूरे ठकुराइन बहुआ की है, जिनको कल रात प्रसव की पीड़ा होने के बाद नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर में भर्ती कराया गया। जहां उन्होंने एक नवजात बच्चे को जन्म दिया और सुबह 11 बजे के करीब मृत घोषित कर दिया। जिससे परिजनों में काफी आक्रोश है और उन्होंने अस्पताल कर्मचारियों पर लापरवाही करने का आरोप लगाते हुए इस घटना का जिम्मेदार बताया है।
परिजन मृतक महिला के शव को अस्पताल परिसर में रखकर धरने पर बैठ गए हैं और अस्पताल के कर्मचारियों पर कठोर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। मौके पर हंगामे को देखकर स्थानीय पुलिस काफी संख्या में अस्पताल परिसर में तैनात कर दी गई।
मृतक महिला पहले से तीन बच्चों की मां है, जो की 8 साल 5 साल और 3 साल की है। परिजनों न कोतवाली में तहरीर देकर पुलिस से दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। अब देखने वाली बात होगी कि मामले में किस तरह की कार्रवाई की जाती है।