उत्तर प्रदेश के जालौन से एक बेहद हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। जहां पर महिला अस्पताल के बाहर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई और लात घूसे भी चले हैं। इस मारपीट में सिर्फ पुरूष ही नहीं बल्कि महिलाएं भी शामिल हो गई। इस दौरान की कई तस्वीरें और वीडियो भी सामने आई है, मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद जब पुलिस को सूचना मिली तो दोनों पक्षों को हिरासत में ले लिया और थाने ले आई, इसके बाद दोनों पक्षों में समझौता कर छोड़ दिया।
मारपीट का ये मामला जालौन के उरई कोतवाली के बाहर महिला जिला अस्पताल का है। बता दें कि, मंगलवार 11 अक्टूबर की देर शाम एट कोतवाली के ग्राम खरूसा गांव के रहने वाले कृष्ण गोपाल और दारा सिंह पुत्रगण बलराम, अपनी भांजी रेशमा पत्नी राहुल निवासी जालौन के प्रसव होने पर देखने के लिए उरई के महिला जिला अस्पताल आये हुए थे। उन्होंने अपनी बाइक अस्पताल के बाहर खड़ी कर दी।
इसी दौरान शहर के राजेंद्र नगर निवासी श्याम किशोर पुत्र मनीराम अपनी पत्नी अनीता और बेटा अभिषेक व बहू पूजा के साथ महिला अस्पताल आया हुआ था। जिसके बच्चे ने कृष्णगोपाल की बाइक की सीट पर निशान बना दिए, इसी बात को लेकर उसका विवाद श्याम किशोर से होने लगा। देखते ही देखते इस विवाद ने हिंसक रूप धारण कर लिया और मामले को शांत कराने के लिए पुलिस तक को बुलाना पड़ा।
बताया जा रहा है कि महिला पूजा को दूसरे पक्ष के लोगों ने उसके पेट पर लात मार दी, उसके पेट में बच्चा होने की वजह से वो घायल हो गई। गर्भवती घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि इस मामले श्याम किशोर ने बताया कि, कृष्णगोपाल और उसका बड़ा भाई दारा सिंह ने उसके साथ लाठी डंडों से मारपीट की। जिससे उसके पैर में फैक्चर हो गया और उसकी पत्नी के भी शरीर में चोट आई।