Breaking News

Lucknow: एशियन गेम्स में जाकर मेडल लाएं अखिलेश- बृजेश पाठक

Lucknow news: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के लखनऊ के जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर में गेट फांदने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सपा प्रमुख पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें एशियन गेम्स में भारत के लिए कुछ और मेडल लाने का काम करना चाहिए. उन्होंने सपा प्रमुख के इस आचरण की निंदा करते हुए कहा कि ये अराजकता और गुंडई है.

उन्होंने कहा कि इस घटना से साबित हो गया है कि समाजवादी पार्टी को अराजकता और गुंडई पसंद है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जिस तरह से दीवार फांद कर जेपी नारायण की प्रतिमा को माला पहनाई है, उस बिल्डिंग को एलडीए ने सील कर रखा है.

उन्होंने कहा कि सपा को कानून से कोई मतलब नहीं है. उनका हमेशा कानून तोड़कर अराजकता फैलना मकसद रहा है. बृजेश पाठक ने कहा कि उनको कानून की भाषा समझ नहीं आती है. वह कानून के आसपास भी नहीं जाना चाहते हैं. यदि इसी तरह से अच्छा कूदना सपा प्रमुख जानते हैं, तो उन्हें एशियन गेम्स में जाकर भारत के लिए कुछ और मेडल लाने के लिए काम करना चाहिए था.

बता दें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार की सुबह जेपी की जयंती पर गेट फांदकर अंदर गए थे. उनका कहना था कि लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने अनुमति नहीं दी. उस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस भी वहां मौजूद थी, पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं रुके.

जानें क्या घटी थी घटना
बता दें कि जयप्रकाश नारायण की जयंती पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव बस से लखनऊ के जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर यानी JPNIC बुधवार सुबह करीब 11:50 बजे पहुंचे थे. वहां गेट पर ताला हुआ था. वहां टिन शेड की दीवार खड़ी कर दी गयी थी. वहां बड़ी संख्या में पुलिस भी तैनात थी, लेकिन वह करीब 8 फीट ऊंचा गेट फांदकर परिसर के अंदर घुस गए थे.

वहां जाकर जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया था और फिर वह गेट फांदकर ही वापस लौटे थे. अखिलेश के साथ-साथ समाजवादी पार्टी के कई नेता भी दीवार फांदकर अंदर चले गये थे. इसे लेकर सपा समर्थकों की पुलिस के साथ भिड़ंत हो गई थी. अखिलेश यादव के इस बयान की बीजेपी ने कड़े शब्दों में निंदा की है और सपा प्रमुख पर निशाना साधा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *