Caste-Based Census: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने एक बार फिर जाति आधारित जनगणना की वकालत करते हुए कहा है कि जब तक जनगणना नहीं होगी तब तक बाबा साहब अम्बेडकर का सपना पूरा नहीं होगा और पिछड़ी जातियों को न्याय नहीं मिलेगा।
एक समाचार एजेंसी को दिए बयान में अखिलेश यादव ने यह बातें कहीं। अखिलेश ने कहा कि , ”जाति आधारित जनगणना सभी को एक साथ लाएगी। जो जातियां पीछे रह गई थीं। जिन्हें अभी तक सम्मान और अधिकार नहीं दिया गया है। जो लोग ऐसा सोचते हैं उनकी जनसंख्या अधिक है लेकिन उन्हें उसके अनुरूप कुछ नहीं मिल रहा है। मुझे लगता है कि जाति आधारित जनगणना से हमारा समाज एकीकृत होगा। सभी जातियों को अधिकार और सम्मान मिलेगा।”
इससे पहले अखिलेश यादव ने कहा कि आज डॉक्टर राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि के अवसर पर हम लोग श्रद्धांजलि देने आए हैं। हम लोग संकल्प लेंगे कि उनके रास्तों पर चलकर देश को आगे बढ़ाना है।
पूर्व सीएम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कई नेता जेपी आंदोलन से निकले हैं लेकिन हम लोगों को उन्हीं की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने से रोका गया। डिप्टी सीएम के सवालों पर हम कोई जवाब नहीं देना चाहते हैं। जो लोग हमको अराजक कह रहे हैं उनका हुलिया देखकर पता चलता है कि कौन अराजक है। गठबंधन को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में अखिलेश ने कहा कि जब गठबंधन हुआ है तो सीटों का बंटवारा भी होगा।