Sultanpur News: सुल्तानपुर जनपद में पिता की लाश घर पर पड़ी थी, सगे भाइयों में संपत्ति के बंटावारे को लेकर बवाल हो गया। इसी दौरान एक भाई धम्मौर थाने पर पहुचा और पिता की हत्या की आशंका जताते हुए लाश का पोस्टमार्टम कराने की मांग कर डाली। आशंका जताई मेरे सगे ने संपति की लालच में पिता की हत्या कर दी है।
दरअसल, धम्मौर थाना इलाके के रामापुर निवासी राम अभिलाख मौर्य के दो बेटे शिव करन और वीरेंद्र है। शिव करन का कहना है एक अक्टूबर को पिता राम अभिलाख को मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर में भर्ती कराया गया था। जहां से 4 अक्टूबर को कुछ अज्ञात लोग मेरे पिता को उठा ले गये। 12 तारीख की सुबह छोटे भाई वीरेंद्र और उसकी पत्नी ने गुप चुप पिता जी की लाश का अंतिम संस्कार करने की तैयारी में थे भनक लगी तो बड़े बेटे शिव करन को आशंका हुई कुछ न कुछ गड़बड़ जरूर है। कही छोटे भाई ने जमीन जायदाद लिखवा कर उनके साथ अनहोनी ना कर दी हो।
फिलहाल शिव करन मौर्या ने पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम करवाने की मांग की है।