अय्यासी फेमस भजन गायिका फरमानी नाज़ के परिवार को भी ले डूबी। देवर भाभी का इश्क़ खूनी अंजाम तक पहुंच गया। क़त्ल के खुलासे ने सबको हैरान कर दिया। भाभी की आय्यासी, पिता और भाई के खूनी इंतकाम ने फेमस गायिका फरमानी नाज हैरान कर दिया। जी हां दिल दहला देने वाली वारदात है उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जनपद की है। जहां रतनपुरी थाना इलाके के फेमस गायिका फरमानी नाज़ का परिवार रहता है।
5 अगस्त को फरमानी नाज़ के चचेरे भाई खुर्शीद का क़त्ल हो गया था। गन्ने के खेत में चाकुओ से गोद कर खुर्शीद का क़त्ल किया गया था। क़त्ल के वक़्त खुर्शीद के साथ उसका भाई मुर्शीद भी था। मुर्शीद ने बताया कि, तीन हमलावर बाइक से आए। खुर्शीद को चाकुओ से गोद कर फरार हो गये। फरमानी नाज़ के चचेरे भाई खुर्शीद का मर्डर एकदम ब्लाएंड था। पुलिस हैरान और परेशान थी आखिर खुर्शीद की हत्या का खुलासा किया जाएं भी तो कैसे।
फिलहाल जांच पड़ताल में पुलिस को एक ऐसा सुराग हाथ लगा, जिसने पुलिस को कातिलों तक पहुंचा दिया। खुलासा हुआ कि, खुर्शीद का क़त्ल किसी और ने नहीं बल्कि फरमानी नाज़ के भाई और पिता ने करवाया। खुर्शीद की हत्या को अंजाम देने के लिए अपने तीन रिश्तेदारों को सुपारी दी। सुपारी किलर रिश्तेदार मेरठ जनपद के है।
पुलिस ने खुलासा किया है, खुर्शीद का मर्डर नाज़ायज रिश्तों के शक में हुआ। फरमानी नाज़ की भाभी यानी फरमान की पत्नी और मृतक खुर्शीद के बीच नाज़ायज़ रिश्ते थे। जिसकी ऐसे आग लगी कि, फरमानी नाज़ के पिता भाई और दो रिश्तेदार जेल पहुंच गए। जबकी पुलिस फरार तीसरे रिश्तेदार का तलाश में है।