Sultanpur News: ओमान (Oman) में रोजगार के लिए गए एक युवक को वहां के एक ठेकेदार ने बंधुआ मजदूर बनाकर शोषण किया। युवक ने चोरी से परिवार वालों को सूचना दी जिसके बाद परेशान परिजनों ने मदद की गुहार लगाई जिसकी सुचना मिलते ही समाजसेवी अब्दुल हक ने उसे देश वापस लाने के प्रयास में जुट गए। उनका प्रयास सफल रहा और युवक अपने घर पहुंच गया।
पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर(sultanpur) जिले के कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के हमजापुर पठान गांव निवासी अबरार अहमद ने अपने पुत्र दाऊद को रोजगार के लिए ओमान भेजा था। दाऊद ओमान कमाने के लिए 5 जुलाई 2022 को गया था। दुर्भाग्य यह कि सामान्य जीवन जीने वाले दाउद को ओमान में भी जहालत झेलनी पड़ी। हुआ यूं कि दाउद ओमान में अपने मालिक से अकामा और तनख्वाह की बात कही तो मालिक उल्टा सीधा पढ़ा कर दाउद का शोषण करने लगा। मामला ओमान की अदालत तक गया। अदालत में दाउद और मालिक के बीच भारत वापस भेजने की बात पर समझौता तो हो गया लेकिन मालिक अपनी बात से पलट गया। विदेश में परेशान दाउद किसी तरह अपनी बात भारत में रह रहे परिजनों को बताई। जिन्दगी संवारने गये दाउद की जिंदगी में नर्क सुनकर सबके होश उड़ गए। परिजन विदेशों में फंसे भारतीयों को देश वापसी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कादीपुर के समाजसेवी अब्दुल हक से सम्पर्क कर अपनी व अपने बेटे की पीड़ा बताई तो समाजसेवी अब्दुल हक दाउद को वापस घर लाने की प्रक्रिया शुरू कर दिया। ओमान में रह रहे अपने दोस्त सुल्तानपुर निवासी तौफीक अहमद अन्सारी के सहयोग से दाउद खान को दिनांक 11-10-2023 को भारत वापस लाने में सफल हो गया।
कादीपुर नगर के तुलसीनगर मोहल्ला निवासी समाजसेवी अब्दुल हक के इस नेक कार्य की सराहना दाउद खान के परिजन करने के साथ साथ पूरे क्षेत्रवासी करते नजर आए। समाजसेवी अब्दुल हक अबतक विदेश में फंसे लगभग 55 लोगों की वापसी में सहयोग किया है तो वहीं क्षेत्र में लावारिस लाशों के अन्तिम संस्कार करने में भी लगे रहते हैं।
रिपोर्ट – निसार अहमद