हर किसी को विश्व कप 2023 के सबसे दिलचस्प मुकाबले का बड़ी बेसब्री से इंतजार है। वो मुकाबला है भारत और पाकिस्तान का। जब जब भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होता है तो दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नजर इस मुकाबले पर होती है। ऐसे में कल यानी 14 अक्टूबर को होने वाले भारत और पाकिस्तान मैच पर सभी की नजर है। बता दें कि भारतीय टीम ने विश्व कप के दो मुकाबलों में शानदार जीत हासिल की है ऐसे में अब कयास लगने लग है कि क्या भारत की टीम पाकिस्तान को मात दे पाएगी या नहीं, ये कल पता चल जाएगा।
लेकिन अब इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। वो ये है कि, भारत और पाकिस्तान के मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा टीम में एक बड़ा बदलाव कर सकते हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ अहमदाबाद में एक कड़ा मुकाबला होने वाला है। इसलिए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी मजबूत प्लेइंग XI के साथ उतरेंगे। उनका फोकस सिर्फ बल्लेबाजी पर नहीं बल्कि गेंदबाजी पर भी होगा और इसी वजह से इस बड़े मैच में वे मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को मौका दे सकते हैं, जो पिछले दो मुकाबलों से प्लेइंग XI से बाहर रहे हैं।
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) बेशक ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ प्लेइंग XI से बाहर रहे लेकिन उनकी फॉर्म पर कोई भी संशय नहीं है। विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के साथ हुई वनडे सीरीज के पहले मैच में 5 विकेट लेकर शमी ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी को धराशाई कर दिया था और प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे। इसलिए अपने इस घातक हथियार को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पाकिस्तान के खिलाफ इस्तेमाल कर सकते हैं।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव।
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन
पाकिस्तान- इमाम उल हक, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, हसन अली।