Breaking News

up mahoba police arrest drug dealer

Mahoba: बोलेरो जीप से बरामद 15 लाख का अवैध गांजा, तीन तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Mahoba पुलिस को बड़ी सफलता उस वक्त हाथ लगी जब बोलेरो जीप से 15 लाख का अवैध गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध तरीके से परिवहन किया जा रहा 53 किलो सूखा गांजा बरामद किया है। जिसकी कीमत 15 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने गांजा परिवहन में इस्तेमाल की जा रही एक बोलेरो भी बरामद किया और तीन तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

चुनावी घोषणा के बाद महोबा जिले के उत्तरप्रदेश-मध्यप्रदेश सीमा के थाना श्रीनगर थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस द्वारा श्रीनगर थाना क्षेत्र के सिजहरी गांव के पास स्थित राजपूत बाबा के नजदीक सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। तभी वहां से गुजर रही महिंद्रा बोलेरो के ड्राइवर ने अचानक से पुलिस को देखते ही गाड़ी को भगाने का प्रयास किया। हालांकि पुलिस वाहन को रोकने में सफल हो गई।

पुलिस ने बोलेरो में बैठे तीन युवकों से पूछताछ शुरू कर दी, व बोलेरो वाहन को अंदर और बाहर गहनता से चेक किया, तो उन्हें पिछली सीट के नीचे प्लास्टिक की दो बोरी से गांजे के 52 पैकेट बरामद हुए। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपियों के नाम जगदीश कुमार, मनोज कुमार रावत, तीसरा भरत कुमार है जो मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के निवासी हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *