आज बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म टाइगर 3 का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में सलमान खान के साथ इमरान हाशमी और कैटरीना कैफ लीड रोल में नजर आने वाली है। जिसमे तीनों कलाकारों का अंदाज काफी दिलचस्प होने वाला है। इस फिल्म में एक बार फिर से सलमान खान और कैटरीना कैफ का रोमांस देखने को मिलेगा। फिल्म सलमान खान (Salman Khan) की हाई-ऑक्टेन जासूसी फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त टाइगर 3 एक्शन, साज़िश और अप्रत्याशित मोड़ की एक रोलरकोस्टर सवारी का वादा करती है। लेकिन जिस चीज़ ने हर किसी को सबसे ज्यादा अपनी ओर आकर्षित किया है, वह है इमरान हाशमी। फिल्म में इमरान हाशमी की एक झलक ने फैंस को उत्साहित कर दिया है।
फैंस सलमान की फिल्म टाइगर 3 का बहुत समय से इंतजार कर रहे हैं और अब देख कर लगता है कि सभी का इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि भाईजान टाइगर 3 के साथ वापस आ गए हैं। लेकिन दर्शक इमरान हाशमी के किरदार को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। जिसकी झलक ट्रेलर में देखने को मिली है। इस फिल्म में इमरान हाशमी का किरदार काफी दिलचस्प और धांसू लग रहा है। अभिनेता के इस लुक और किरदार को देखकर उनकेचाहने वाले क्रेजी होने वाले है।
सलमान खान की फिल्म Tiger 3 दिवाली के मौके पर 12 नवंबर को रिलीज हो रही है, फिल्म को मेकर्स ने हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू में रिलीज कर रहे है। फिल्म को यशराज बैनर तले बनाया गया है, इसका निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है।