उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में दबंग पिता पुत्र ने हाहाकार मचा दिया। छेड़खानी का विरोध करने पर जहां बेटे ने कट्टा उठा लिया तो वहीं बाप ने दुनाली बंदूक, फिर उसके बाद जो हुआ उससे पूरा महोबा हिल गया। गोलीकांड में महिलाओ, बच्चों समेत 10 लोगों के घायल होने की खबर है।
दरअसल पिता पुत्र के गोलीकांड का मामला है, पनवाड़ी थाना इलाके के बैंदो गॉव का है। जहां छेड़खानी का विरोध करने पर जितेंद्र तिवारी नाम का शख्स कट्टा लेकर आ गया। जीतेन्द्र तिवारी के पिता नरेन्द्र तिवारी को जब ये खबर लगी तो वो भी दुनाली बन्दुक लेकर आ धमके। विवाद बढ़ा तो पिता पुत्रों ने फायरिंग शुरु कर दी। ताबड़तोड़ फायरिंग से इलाके में सनसनी फैल गई और माहिलाओं, बच्चों सहित 10 लोगों के घायल होने की खबर सुनकर SP महोबा अपर्णा गुप्ता भी हैरान रह गई और बिना वक्त गंवाए सीधे घटना स्थल पर पहुंच गए।
SP महोबा अपर्णा गुप्ता ने बताया कि, पिता पुत्र की ताबड़तोड़ फायरिंग में 10 लोग घायल है। सभी घायल खतरे से बाहर है, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल महोबा में भर्ती कराया गया है। मौके पर पुलिस बल तैनात है और स्थिति कंट्रोल में है। फिलहाल महोबा में पिता पुत्र की गुंडई हर किसी की जुबान पर है। गोलीकांड को अंजाम देकर दबंग पिता पुत्र पिता फरार है। वहीं पुलिस फरार पिता पुत्र की तलाश सरगर्मी से कर रही है।
NTTV भारत के लिए महोबा से धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट…..