ABVP Workers Sitting on Strike: उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में एक बार फिर धर्मांतरण का मामला सामने आया है. कानपुर के क्रिस्चियन स्कूल की महिला टीचर पर 10वीं के छात्र के साथ अश्लील बातें और धर्मान्तरण की कोशिश का आरोप लगा है. इस मामले में अभी तक एफआईआर दर्ज न होने पर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. एबीवीपी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि पुलिस धर्मांतरण के मामले में चुप्पी साधे हुए है. साथ ही उन्होंने महिला टीचर और स्कूल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
कानपुर के कैंट स्थित क्रिस्चियन स्कूल की एक महिला टीचर पर आरोप लगा है कि वो अपने 10वीं के छात्र के साथ फोन पर अश्लील बातें करती है. उसको धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाती है. छात्र के परिजनों का आरोप है कि शिक्षिका के कहने पर छात्र ने अपने सिर की चोटी भी काट ली है.
कैसे खुला मामला?
छात्र के परिजनों का कहना है कि एक दिन उन्होंने अपने बेटे को मोबाइल पर चैट करते पकड़ा. चैट में अश्लील बातें और फोटो मौजूद थीं. जब परिजनों ने छात्र से पूछा तो पता चला कि चैट वाली महिला उसकी टीचर है. इसके बाद स्कूल में शिकायत करने के साथ पुलिस में तहरीर भी दी गई.
दर्ज नहीं हुई एफआईआर
वहीं, अब एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने स्कूल के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. पुलिस ने सभी एबीवीपी कार्यकर्ताओं को स्कूल से थोड़ी दूर पर रोक दिया. इसके बाद कार्यकता वहीं पर धरने पर बैठ गए. एबीवीपी कार्यकर्ताओं की मांग है कि जल्द से जल्द एफआईआर दर्ज की जाए और शिक्षिका की गिरफ्तारी की जाए.