बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल कही जाने वाली अभिनेत्री हेमा मालिनी ने 16 अक्टूबर को अपना जन्मदिन मनाया है। इस दौरान अभिनेत्री ने मुंबई के होटल आरिका स्काई सिटी में बर्थडे पार्टी का अयोजन किया गया था। हेमा मालिनी के बर्थडे पार्टी में बॉलीवुड के सेलेब्स ने धमाकेदार एंट्री की। जिसमे रेखा, शिल्पा शेट्टी, रानी मुखर्जी, ईशा देओल, जैकी श्रॉफ, धमेंद्र जैसे सेलेब्स ने एंट्री की।
इस दौरान शोले को-स्टार जया बच्चन भी हेमा की पार्टी में शामिल हुईं। जहां वो फिर एक बार पैपराजी पर भड़क गईं। जब पैपराजी ने उन्हें कैमरे के सामने पोज देने के डायरेक्शन दिए, तो उन्होंने पलटकर उन्हें चुप करवा दिया।
#JayaBachchan tells the paps to 🤫 while also granting a rare photo op 😍 She asks the paps not to give her too many directions and shares a laugh with her friends before heading out 🤩 The veteran actor and MP looks lovely attending the birthday celebrations of #HemaMalini 🥳 pic.twitter.com/V7hvYHkaER
— Take One Filmy (@TakeOneFilmy) October 16, 2023
हेमा मालिनी की बर्थडे पार्टी में जया बच्चन, पद्मिनी कोल्हापुरी के साथ दाखिल हुईं। शुरुआत में तो जया हंसते हुए पद्मिनी के साथ पोज कर रही थीं, हालांकि जैसे ही पैपराजी ने उन्हें पोज देने के लिए कहा तो वो भड़क गईं। दरअसल, पैपराजी उन्हें सेंटर में देखने के लिए कह रहे थे, इस पर उन्होंने पैपराजी को डांटते हुए कहा- इतना डायरेक्शन मत दीजिए।
जया बच्चन की डांट के बाद पैपराजी शांत हो गए और जया भी पद्मिनी को देखकर उनका मजाक उड़ाने लगीं। अब जया का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने उन्हें रूड कहा तो वहीं दूसरे ने लिखा, जब वो हर बार ही मीडिया की बेइज्जती करती हैं, तो वो लोग इनकी तस्वीरें लेते ही क्यों हैं।
बताते चलें कि जया बच्चन को क्लॉस्ट्रोफोबिया नाम की एक बीमारी है, जिसके चलते उन्हें बार-बार एंग्जाइटी होती है। जब भी वो भीड़ देखती हैं या चिल्लाने की आवाज सुनती हैं तो अपना आपा खो देती हैं। ये खुलासा उनकी बेटी श्वेता नंदा बच्चन ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था।