Breaking News

अब ‘नूरी’ के फेर में फंसे राहुल गांधी… प्रयागराज में मामला दर्ज, 8 नवंबर को सुनवाई

Praygraj News: कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने अपनी मां सोनिया गांधी को पपी नूरी भेंट की थी, जिसके नाम को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है. जिस समय राहुल गांधी ने पपी का नाम रखा होगा उस समय उनके दिमाग में ये बिल्कुल नहीं आया होगा कि इसकी वजह से उन्हें कोर्ट के चक्कर भी लगाने पड़ सकते हैं. दरअसल, हुआ यूं है कि राहुल गांधी के पपी का नाम नूरी रखे जाने पर ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) खासी नाराज है. वह राहुल गांधी को चेतावनी भी दे चुकी थी.

अब पार्टी के प्रवक्ता फरहान ने नूरी नाम को लेकर प्रयागराज के CJM कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने राहुल गांधी के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. कोर्ट ने मामले को स्वीकार कर लिया है और इस केस में 8 नवंबर को सुनवाई की तारीख तय कर दी है. AIMIM नेता फरहान ने कोर्ट में दाखिल मुकदमे में कहा है कि राहुल गांधी ने कुत्ते का नाम नूरी रखकर मुस्लिम समाज की भावनाओं को आहत करने का काम किया है. इसके अलावा इस्लाम मे “नूरी” का ताल्लुक पैगम्बर मोहम्मद साहब की जात और शख्सियत से है.

राहुल गांधी को कोर्ट कर सकती है नोटिस जारी
उन्होंने कहा है कि मुस्लिमों की धार्मिक भावनाएं आहत करने और अपमानित करने के लिए राहुल गांधी के खिलाफ ये केस दर्ज करवाया किया है. इस मामले को लेकर सीजेएम कोर्ट 8 नवंबर को सुनवाई करेगी. कोर्ट मोहम्मद फरहान का बयान दर्ज करेगी और राहुल गांधी को भी नोटिस जारी कर सकती है.

राहुल गांधी ने 4 अक्टूबर को वर्ल्ड एनिमल डे के दिन अपनी मां सोनिया गांधी को एक पपी गिफ्ट किया था और उसका नाम नूरी रखा. इस नाम को रखने के बाद AIMIM ने कड़ी आपत्ति जताई थी और राहुल गांधी से माफी मांगने के लिए कहा था. साथ ही साथ तत्काल पपी का नाम बदलने की चेतावनी दी थी. कई दिनों तक नाम न बदलने के बाद फरहान ने उनके खिलाफ केस दर्ज करवाया है. फरहान का कहना है कि राहुल गांधी से माफी मांगने की बात कहे 10 दिन गुजर चुके हैं. उन्होंने न तो माफी मांगी है और न ही नूरी का नाम बदला है. इसके बाद मजबूर होकर उनके खिलाफ केस दर्ज करवाना पड़ा है.

सोनिया ने नूरी के लिए राहुल का किया था धन्यवाद
बताया गया है कि ये पपी जैक रसेल टेरियर ब्रीड का है. इस तोहफे को पाकर सोनिया गांधी बेहद खुश नजर आई थीं. राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर क्यूट पपी नूरी के साथ एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें राहुल गांधी नूरी को सोनिया गांधी को गिफ्ट करते नजर आ रहे थे. सोनिया गांधी नूरी को गोद में लिए हुए दिखाई दी थीं और कहा था कि यह बहुत प्यारी है. उन्होंने इस तोहफे के लिए राहुल गांधी को धन्यवाद दिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *