छोटे परदे के मशहूर विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस 17 का आगाज कुछ दिनों पहले ही हुआ था। इस शो में एक बार फिर से कई सेलेब्स ने अपने अपने अंदाज में एंट्री की है। इस बार शो में अंकिता लोखंडे भी अपने पति विक्की जैन के साथ एंट्री की है। इन दोनों की जोड़ी को लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया है। इस जोड़ी को बिग बॉस की सबसे एक्सपेंसिव जोड़ी भी कहा जा रहा है। आमतौर पर हम बिग बॉस के घर में शामिल होने वाले कपल को एक साथ खेलते हुए देखते हैं। लेकिन अंकिता लोखंडे और विक्की जैन पहले दिन से ही बिग बॉस के घर में अपना अलग गेम खेल रहे हैं। दोनों के दोस्त भी अलग हैं। एक तरफ जहां अंकिता, मन्नारा को पसंद कर रही हैं तो वहीं दूसरी ओर विक्की को मन्नारा बिलकुल पसंद नहीं हैं।
अंकिता ज्यादातर अपना समय अकेले बिताती हैं तो विक्की अपने दोस्तों के बीच नजर आते हैं। जल्द हम अंकिता को विक्की के इस रवैये से परेशान होते हुए देखेंगे। भावुक अंकिता विक्की को ये कहते हुए नजर आएंगी कि, आपने कहा था कि हम साथ साथ रहेंगे। लेकिन बिग बॉस के घर में इस तरह से कुछ भी नहीं हो रहा है। मुझे दुनिया कभी हर्ट नहीं कर सकती, लेकिन मुझे मेरा इंसान जरूर हर्ट कर सकता है।
अंकिता आगे विक्की से कहेंगी कि, मुझे लग रहा है कि, मैं बिग बॉस के घर में अकेली ही आई हूं। तुम मेरे साथ नहीं हो, मेरा साथ नहीं दे रहे हो। अंकिता को इस तरह से फूट फूटकर रोता हुआ देख विक्की उन्हें अपनी बांहों में लेकर समझाने की और शांत करने की कोशिश करेंगे।
दरअसल, बिग बॉस के घर में जाने से पहले सलमान खान से बात करते हुए अंकिता ने ये कहा था कि विक्की लोगों से तुरंत दोस्ती कर लेते हैं। विक्की की इस आदत की वजह से बिग बॉस के घर में इन दोनों के बीच ये तकरार दिखाई देने वाली है।