बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन टीचर रिक्रूटमेंट एग्जाम (BPSC TRE) में 1,22,324 कैंडिडेट्स ने क्वालीफाई किया है। स्टेट डिप्टी चीफ मंत्री तेजस्वी यादव ने X पर सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कैंडिडेट्स को बधाई दी। रिपोर्टों के अनुसार, आयोग दुर्गा पूजा तक सभी परिणाम वेबसाइट पर अपलोड कर देगा। BPSC इन परीक्षाओं के ज़रिए 1,70,461 वैकेंसी को भरेगा।
अब तक, कक्षा 11-12 के सभी विषयों, कक्षा 1-5 के दो विषयों सामान्य और हिंदी के बीपीएससी टीआरई परिणाम 2023 बीपीएससी की आधिकारिक साइट पर अपलोड किए जा चुके हैं। राज्य के सरकारी स्कूलों में कक्षा 1-5, कक्षा 9-10 और कक्षा 11-12 के लिए स्कूल शिक्षकों की भर्ती के लिए बीपीएससी टीआरई परीक्षा 2023 24 अगस्त से 26 अगस्त तक आयोजित की गई थी।