Breaking News

Bigg Boss के बाद ‘टेम्पटेशन आइलैंड’ के देसी वर्जन में नजर आएंगे अभिषेक मल्हान? जानें पूरा सच

जियो सिनेमा के ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में मिली हार के बाद अब अभिषेक मल्हान ने बिग बॉस सीजन 17 से दूरियां बना ली हैं. हालांकि जियो सिनेमा के साथ उनका रिश्ता आज भी बरकरार है. जल्द बिग बॉस ओटीटी के ये रनर अप बोल्ड रियलिटी शो ‘टेम्पटेशन आइलैंड’ के इंडियन वर्जन में नजर आने वाले हैं. लेकिन क्या अभिषेक मल्हान इस डेटिंग रियलिटी शो में बतौर कंटेस्टेंट शामिल होंगे, या वो इस शो को होस्ट करेंगे, इस बारे में एक महत्वपूर्ण अपडेट सामने आई है.

अभिषेक मल्हान ‘इंडियन टेम्पटेशन आइलैंड’ में एक खास सेगमेंट होस्ट करेंगे. उन पर शो के को-होस्टिंग की जिम्मेदारी भी दी जा सकती है. अभिषेक मल्हान के साथ-साथ बॉलीवुड का एक बड़ा चेहरा भी इस शो से जुड़ सकता है. मेकर्स ने आदित्य रॉय कपूर को इस रियलिटी शो का होस्ट बनने के लिए अप्रोच किया है. हालांकि अब तक एक्टर्स और ऐप की तरफ से इस बात को लेकर किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं की गई है.

पहले से सुपरहिट है शो
जद हदीद, आकाश चौधरी जैसे चेहरे इस ‘इंडियन टेम्पटेशन आइलैंड’ का हिस्सा हो सकते हैं. इस शो में कंटेस्टेंट्स के दो ग्रुप शामिल होंगे. एक ग्रुप में कपल्स होंगे और दूसरे ग्रुप में होंगे ‘टेंप्टर्स’. टेंप्टर्स का काम होगा कपल्स को एक दूसरे से अलग करना. ये रियलिटी शो अमेरिका, ब्रिटेन जैसे देशों में काफी मशहूर है. एमटीवी पर आने वाला स्प्लिट्सविला इस शो से प्रभावित था, लेकिन अब ओटीटी पर आने वाला ये शो स्प्लिट्सविला से कई गुना बोल्ड होगा.

मेकर्स के सामने होगा बड़ा चैलेंज
इस शो में बिग बॉस, स्प्लिट्सविला और रोडीज़ के कुछ एक्स-कंटेस्टेंट शामिल हो सकते हैं. लेकिन इंडियन ऑडियंस को मध्यनजर रखते हुए इस शो में जियो सिनेमा किस तरह का कंटेंट दिखाया जाएगा और ऑडियंस इस शो को स्वीकार करेंगी या नहीं ये देखना दिलचस्प होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *