Breaking News

OMG! गाड़ी टकराने पर दबंग ने जिसका दबाया गला, वो निकला लखनऊ कोर्ट का ‘जज’

Lucknow News: भारत में अक्सर रोड रेज के मामले सामने आते ही रहते हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमे एक दबंग ने कोर्ट के जज से ही पंगा ले लिया है। बताया जा रहा है कि जज साहब अपनी गाड़ी से जब कहीं जा रहे थे, तभी एक दबंग व्यक्ति ने पहले उनकी गाड़ी को टक्कर मारी और फिर उन्हें गाड़ी से निकालकर उनका गला दबा दिया। किसी तरह जज साहब के साथ मौजूद व्यक्ति ने उनकी जान बचाई।

पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / विशेष न्यायाधीश पोक्सो एक्ट, लखनऊ के पद पर तैनात आशुतोष सिंह जब 17 अक्टूबर की शाम करीब 7:40 पर अपने घर से बटलर पैलेस वाली रोड पर जा रहे थे, इसी बीच डालीबाग में नेहा त्रिपाठी सैलून के सामने एक गाड़ी ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी।

टक्कर के बाद आरोपी दबंग व्यक्ति उनके साथ गली गलौज करने लगा। इससे पहले कि जज साहब कुछ कर पाते, आरोपी ने उन्हें गाडी से कॉलर पकड़कर बाहर निकाला और जान से मारने की नियत से उनका गला दबाने लगा। गनीमत रही कि इस दौरान जज साहब का अर्दली गौरव वर्मा मौके पर उनके साथ मौजूद था, जिसने किसी तरह जज साहब की जान बचाई। वहीं आरोपी गलियां देते हुए घटना के बाद मौके से फरार हो गया।

जिसके बाद जज साहब ने हजरतगंज कोतवाली में लिखित तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने पुलिस को आरोपी की गाड़ी का नंबर ( UP 32 NW – 1748 ) भी दिया है, जो उन्होंने घटना के दौरान नोट कर लिया था। अब देखना यह होगा कि एक जज पर जानलेवा हम करने वाले आरोपी पर क्या कार्यवाही होती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *