Invited to meet through gay dating app : देश की राजधानी दिल्ली में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एलजीबीटीक्यू समुदाय के दो युवकों से सामूहिक कुकर्म (सेक्सुअल असाल्ट) का मामला सामने आया है. वहीं, पुलिस ने इस मामले में तीन युवकों को अरेस्ट किया है. पुलिस तीनों से पूछताछ में जुटी हुई है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अन्य दो आरोपियों की पुलिस तलाश में जुटी हुई है.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पीड़ितों की उम्र 22 साल और 27 साल बताई जा रही हैं. पीड़ितों में से एक बांग्लादेश का रहने वाला है, वहीं दूसरा बिहार का निवासी है. पुलिस को बांग्लादेशी युवक ने बताया कि वह गे डेटिंग ऐप के जरिए एक शख्स के संपर्क में आया था. गिरफ्तार आरोपियों के नाम देवाशीष वर्मा, सुरजीत और आर्यन उर्फ गोलू हैं. इस वारदात में शामिल अन्य दो आरोपियों की तलाश कर रही है पुलिस.
पार्क में वारदात को अंजाम दिया
बताया जा रहा है कि 17 अक्टूबर की शाम को दोनों पीड़ित पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में रामलीला मेला देखने गए थे. रात करीब 11.30 बजे जब वह लौट रहे थे तो उनका सामना कुछ लोगों से हुआ. इनमे से एक को पीड़ित पहले से जानते थे. फिर उनसे संबंध बनाने की बात कहने लगे. जब उन्होंने मना किया तो आरोपियों ने जबरन दोनों को पार्क में ले गए, जहां पर पीड़ितों के साथ कुकर्म की वारदात को अंजाम दिया गया.
पुलिस ने तीन लोगों को किया अरेस्ट
वहीं, जब पीड़ित घर पहुंचे तो अपने साथियों को आपबीती बताई. इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने कहा कि जिस जगह वारदात को अंजाम दिया गया था, वहां के पास के 50 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला गया है. इस मामले में एलजीबीटीक्यू समुदाय के कुछ लोगों से बात की गई है. पुलिस ने पीड़ितों से घटना के बारे में पूछताछ की है.