उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंदिरानगर में मुंशीपुलिया मेट्रो स्टेशन के पास रहने वाले लोगों के बंगले, खलिहान, घर और दुकानें पर जल्द ही बुल्डोजर चलने वाला है। प्रमुख स्थानों पर स्थित इन मकानों, दुकानों का अधिग्रहण आवास विकास परिषद द्वारा किया जाएगा। राजकीय कॉलोनी समेत 481 लोगों के आशियानों पर जल्द ही बुलडोजर चलाया जाएगा। आवास विकास यहां अपार्टमेंट और मॉल बनाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, परिषद की 18 अक्टूबर की बोर्ड बैठक में भूमि अधिग्रहण को मंजूरी दे दी गई।
आवास विकास परिषद ने इंदिरानगर कॉलोनी के मुंशीपुलिया स्टेशन पर कॉम्प्लेक्स, मॉल और अपार्टमेंट बनाने की योजना बनाई है। यहां के लोगों के घर और जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। इसके बदले में लोगों को मुआवजा मिलेगा। मॉल और कॉम्प्लेक्स सीधे मुंशीपुलिया मेट्रो स्टेशन से जुड़े होंगे। इंदिरानगर में आवास विकास जिन लोगों के मकान लेने जा रहा है, उन्हें परिषद ने ही 40 साल पहले जमीन बेच दी थी। इस पर लोगों ने बड़े-बड़े खलिहान बना लिये हैं।
अपर आवास आयुक्त सचिव नीरज शुक्ला ने बताया कि मुंशीपुलिया के पास 8.23 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है। बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। आवास विकास को पहले बेचे गए मकानों को हासिल करने का पूरा अधिकार है।