Amethi News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में कई रेलवे स्टेशनों का नाम बदलने के बाद अब अमेठी में भी 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने की मांग तेज हो गई है. केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने गृह मंत्री और रेल मंत्री को पत्र लिखकर मिश्रौली, जायस, बनी, कासिमपुर हॉल्ट और फुरसतगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग की है. इसके साथ ही फुर्सतगंज एयरपोर्ट का नाम भी बदलने की मांग की गई है. सांसद के इस प्रयास को अमेठी की जनता ने भी खूब सराहा है.
दरअसल, देश और प्रदेश में इन दिनों रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट या बस अड़ों का नाम बदलने का सिलसिला चल रहा है. कुछ इसी तरह केन्द्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने गृह मंत्री और रेल मंत्री को पत्र लिखकर जिले के 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने की मांग की गई है.
अमेठी के 8 रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग
केंद्रीय मंत्री ने मिस्रौली रेलवे स्टेशन का नाम कालिकन धाम, बनी रेलवे स्टेशन का नाम स्वामी परमहंस धाम, जायस रेलवे स्टेशन का गुरु गोरक्षनाथ, कासिमपुर हाल्ट का नाम कवि जायसी के नाम पर जायस सिटी, फुरसतगंज रेलवे म स्टेशन का नाम तपेश्वर धाम, निहालगढ़ को बिजली पासी या वीरांगना ऊदा देवी पासी, अकबरगंज रेलवे स्टेशन का अहोरवा भवानी धाम, वरिसगंज रेलवे स्टेशन का नाम अमर शहीद भाले सुल्तानी करने की मांग की है.