Breaking News

Jalaun: वकील साहब की गुंडागर्दी, बीच चौराहे महिला को रिवॉल्वर लेकर दौड़ाया

Jalaun News: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में बीच रास्ते में बाइक खड़ी करने को लेकर दुकानदार और पूर्व शासकीय अधिवक्ता के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि अधिवक्ता ने दुकानदार परिवार की महिला को रिवॉल्वर लेकर दौड़ा दिया. रिवॉल्वर लेकर महिला के पीछे दौड़ते अधिवक्ता का किसी शख्स ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.

मामला उरई कोतवाली के राजेंद्र नगर स्थित कोरी कुटिया गेस्ट हाउस का है. यहां फलदान का कार्यक्रम चल रहा था. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूर्व शासकीय अधिवक्ता प्रमोद कुमार वर्मा आए हुए थे. गेस्ट हाउस के बगल में गुप्ता परिवार की दुकानें बनी हुई हैं. दुकानदार ने कार्यक्रम के दौरान अपनी बाइक गेस्ट हाउस के गेट पर खड़ी कर दी. बाइक की वजह से गेस्ट हाउस में आने-जाने में परेशानी होने लगी. यह देख कार्यक्रम में शामिल होने आए अधिवक्ता प्रमोद वर्मा ने दुकानदार से बीच रास्ते में खड़ी बाइक हटाने के लिए कहा. इसी बात को लेकर दुकानदार से उनका विवाद हो गया.

अधिवक्ता को निकालनी पड़ी रिवॉल्वर
विवाद बढ़ने पर दुकानदार पक्ष की ओर से लोग लाठी-डंडे लेकर अधिवक्ता से लड़ने आ गए. दुकानदार की ओर से आई महिला ने अधिवक्ता से बदसुलूकी कर दी. अधिवक्ता ने गुस्से में आकर अपनी रिवॉल्वर निकालकर तान दी. अधिवक्ता ने महिला को रिवाल्वर लेकर दौड़ा दिया. यह देखकर कार्यक्रम में अफरा-तफरी मच गई. महिला ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, वही जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी, साथ ही दोनों पक्षों को कोतवाली ले आई.

अधिवक्ता ने कहा ‘सुरक्षा के लिए निकाली रिवॉल्वर’
अधिवक्ता प्रमोद कुमार वर्मा ने बताया कि वह अपने एक परिचित के यहां फलदान कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए हुए थे. गेस्ट हाउस के बगल में स्थित दुकान के दुकानदार ने गेस्ट हाउस के गेट पर गलत तरीके से गाड़ी खड़ी कर दी. जिसको हटाने के लिए कहा लेकिन दुकानदार विवाद करने लगा और अपने घर की महिला को साथ लाठी-डंडे लेकर मारपीट करने के लिए आ गया. मजबूरी में उन्होंने अपनी सुरक्षा को लेकर यह कदम उठाया. घटना को लेकर उरई कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह का कहना है कि वह घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे थे. दोनों पक्षों को कोतवाली लेकर आए, इसके बाद दोनों पक्षों ने आपसी समझौता कर लिया.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *