Breaking News

दुकानों में किया झाड़ू पोंछा, फिर शाहरुख की हीरोइन बनकर कमाया नाम, अब है 170 करोड़ की मालकिन

Shah Rukh Khan Actress: आज हम बॉलीवुड की उस अभिनेत्री की बात कर रहे हैं जिन्होंने एक समय पर दुकानों में झाड़ू और पोछा तक लगाया है कहते हैं किस्मत को बदलते देर नहीं लगती शायद ऐसा ही कुछ इस खूबसूरत एक्ट्रेस के साथ हुआ है आज आपको ऐसी ही एक एक्ट्रेस का अनसुना किस्सा बताने जा रहे हैं ये एक्ट्रेस शाहरुख खान के साथ भी काम कर चुकी हैं और रातों रात तकदीर चमक गई। पड़ोसी मुल्क की ये अदाकारा अपने देश में भी खासी फेमस हैं। अब करोड़ों की मालकिन हैं और रानियों की तरह रहती हैं आईये जानते हैं कौन है वो एक्ट्रेस…

फिल्मों से पहले किया है दुकानों में काम (Mahira Khan Net Worth)
शायद हो सकता है आप इन्हें अभी तक पहचान गए होंगे। ये हैं पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस माहिरा खान जो हाल ही में शादी के बंधन में बंधी हैं। माहिरा खान जितनी पाकिस्तान में फेमस हैं, उतना ही प्यार उन्हें हिंदुस्तान में भी मिला है। इन्होंने शाहरुख खान की मूवी रईस में उनके साथ काम किया है। लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए माहिरा खान ने खूब संघर्ष भी किया है। फिल्मों में आने से पहले माहिरा खान कैलिफोर्निया में पढ़ाई करने गई थीं। यहां अपने खर्च चलाने के लिए उन्होंने रेस्टोरेंट में काम किया और Rite Aid में कैशियर से लेकर दुकान में झाड़ू पोंछे तक का काम किया है।

करोड़ों की मालकिन और रचाई है दूसरी शादी
माहिरा खान पाकिस्तान की रईस और सक्सेसफुल एक्ट्रेस में खुमार हैं जो छोटे से छोटे प्रोजेक्ट का भी लाखों में चार्ज करती हैं। माहिरा खान आलीशान बंगले में रहती है और महंगी कारों की शौकीन हैं फिल्म और ब्रांड एंडोर्समेंट के अलावा माहिरा खान M By Mahira Khan नाम से क्लोदिंग लाइन भी चलाती हैं। ये सब मिलाकर उनकी नेटवर्थ 170 करोड़ रु. की बताई जाती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *