Breaking News

विकास भवन के कर्मचारी ने की धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश, भड़काऊ पोस्ट पर बरपा हंगामा

बरेली। सोशल मीडिया पर विकास भवन के कर्मचारी ने हिन्दू धर्म को लेकर अभद्र टिप्पणी कर दी। मामले की शिकायत एक्स पर शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई। इसके बाद प्रेमनगर इंस्पेक्टर को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए है।

फेसबुक पर डाला आपत्तिजनक पोस्ट, कार्रवाई की मांग
हिमांशु पटेल ने एक्स (ट्वीटर) पर बरेली और यूपी पुलिस से शिकायत की है। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि प्रेमनगर थाना क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी के रहने वाले ऋषि सिंह विकास भवन के कर्मचारी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया फेसबुक पर हिन्दू धर्म पर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की है। पोस्ट वायरल होने के बाद से ही हिन्दू वादी संगठनों में आक्रोश है। उन्होंने एक्स पर दो फोटो भी साझा किए है। एक फोटो में अभद्र टिप्पणी की गई है, जबकि दूसरा ऋषि सिंह की फेसबुक प्रोफाइल का स्क्रीनशार्ट है।

प्रेमनगर इंस्पेक्टर को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया
इसको लेकर हिन्दू वादी संगठनों ने थाना पुलिस से भी शिकायत की है। हिन्दू वादी संगठन के कार्यकर्ता हिमांशु पटेल ने वायरल पोस्ट को एक्स पर पुलिस को ट्वीट कर कार्रवाई की मांग की है। बरेली पुलिस को ट्वीट के बाद इस प्रकरण में प्रेमनगर इंस्पेक्टर को जांच सौंप दी गई है। आदेश में कहा गया है कि इस मामले में जांच कर कार्रवाई करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *