Breaking News

मां-बाप बंधे थे, लुटेरे कर रहे थे मारपीट…न रोई-न चिल्लाई बहादुर बेटी ने डकैतों से ऐसे बचाई जान

महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले में एक लड़की की सतर्कता और साहस की वजह से एक बड़ी डकैती और खतरा टल गया. लड़की की हिम्मत की पूरे गांव में तारीफ की जा रही है. मामला नवापुर तालुका के विसारवाड़ी का है. पुलिस ने घटना के बाद 4 हथियारबंद लुटेरों को हिरासत में लिया है. जानकारी के मुताबिक कुंभार गली में रहने वाले व्यवसायी अग्रवाल के घर पर आधी रात को पांच हथियार बंद लुटेरे पहुंचे थे.

लुटेरे अग्रवाल के घर में घुस गये और दंपत्ति को रस्सी से बांध कर उनके साथ मारपीट करने लगे. दूसरे कमरे में सो रही उनकी बेटी अचानक चीखने की आवाज सुनकर जाग गई. जब वह बाहर आई तो देखा कि लुटेरे मारपीट कर रहे थे और कीमती सामान लूट रहे थे. हथियारबंद लुटेरों को देखकर भी वह भयभीत नहीं हुई. वह वैसे ही बिना आवाज किए चुपचाप घर से बाहर निकली और रिश्तेदारों के घर की ओर दौड़ पड़ी. देर रात जब दरवाजा बजा तो उसके परिजन भी घबरा गए और लड़की को सामने देखकर चौंक गए.

लड़की ने बिना एक पल गंवाए पूरी कहानी सुनाते हुए कहा कि घर में लुटेरे घुस आए. यह सुनकर उसके परिजन एक पल के लिए चौंक गए, लेकिन अगले ही पल उन्होंने खुद को संभाला और तुरंत पुलिस को बुलाया. इन लुटेरों की सूचना मिलते ही थाने के अधिकारी बिना एक पल की देरी किये मौके पर पहुंच गये. पुलिस के आते ही लुटेरों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने तुरंत उन्हें रोक लिया.

चारों से पूछताछ जारी

पुलिस ने कुल चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है, लेकिन एक लुटेरा भागने में सफल रहा. पुलिस और जागरूक नागरिकों ने भागे हुए लुटेरे की तलाश में पूरे इलाके में खोजबीन शुरू कर दी. लेकिन लुटेरा रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. पुलिस उसकी गहनता से तलाश कर रही है. गिरफ्तार लुटेरों के पास से पुलिस ने काफी सामान बरामद किया है. पुलिस पकड़े हुए आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *