Breaking News

बच्चे को ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने पर टीचर ने स्टेज से उतारा, कॉलेज ने कर दिया सस्पेंड

Students chant Jai Shree Ram: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक छात्र स्टेज से जय श्री राम का नारा लगाता नजर आया। छात्र जैसे ही जय श्री राम बोलता है, तब उसे टीचर डांटते हुए शट अप बोलती है और स्टेज से नीचे उतरने को कहती है। अब इस मामले में महिला शिक्षिका के खिलाफ कॉलेज प्रशासन ने सख्त एक्शन लेते हुए उसे सस्पेंड कर दिया है।

मामला है गाजियाबाद के एबीईएस कॉलेज का, जहां एक छात्र जब स्टेज पर था तो उसके नीचे खड़े दोस्त जय श्री राम के नारे लगाने लगे। तो छात्र ने भी स्टेज पर खड़े होकर जय श्री राम के नारे लगाए। इतना सुनकर नीचे खड़ी टीचर ने उसे डांट लगा दी और उसे स्टेज से नीचे उतरने को कहा।

ABES कॉलेज के डायरेक्टर संजय कुमार सिंह ने वीडियो जारी किया और बताया कि मेरे संज्ञान में कल एक वीडियो आया था। इस वीडियो के आने के बाद हमने एक उच्चस्तरीय जांच कमेटी का गठन किया। अब फैकल्टी मेंबर को कॉलेज सस्पेंड कर दिया है क्योंकि उनका व्यवहार उपयुक्त नहीं पाया गया।

बताते चलें कि शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हुआ, जिसमें गाजियाबाद के एबीईएस कॉलेज का एक छात्र जय श्री राम के नारे लगाता दिखा। छात्र के ऐसा करने पर शिक्षिका उठकर तुरंत स्टेज के पास गईं और उसे ऐसा करने से मना किया। उन्होंने कहा कि ये नारेबाजी करने के लिए सही जगह नहीं है। इसके बाद उन्होंने आउट कहकर छात्र को स्टेज से नीचे उतार दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *