Jhanshi News: साइबर अपराधियों के लिए लोगों को ठगना चुटकी बचाने जितना आसान होता जा रहा है। साइबर अपराधी किसी को नहीं छोड़ रहे हैं। ताजा मामला झांसी के एक बेरोजगार युवक का है। आवेदन के बाद उसे नौकरी तो नहीं मिली, लेकिन वह ऐसे कर्ज का शिकार हो गया, जो उसने लिया ही नहीं है। साइबर अपराधी ने उसके दस्तावेज का इस्तेमाल कर पहले बैंक अकाउंट खुलवाया और उसके बाद क्रेडिट कार्ड जारी। कर लिया। इसी कार्ड से युवक के नाम पर खरीदारी भी की। जब युवक के पास उसका बिल आया तो उसके होश फाख्ता हो गए। अब ठगी के शिकार पीड़ित ने साइबर अपराध पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज कराई है।
मेल पर मांगे थे दस्तावेज
थाना प्रेमनगर के त्रिपाठी फार्म निवासी अंकित सान्याल ने दिल्ली के एक जाने-माने कॉलेज से इंजीनियरिंग की डिग्री की है। अंकित की डिग्री पूरी होने के बाद उसे अच्छी जॉब भी मिल गई थी। लेकिन कोरोना काल में उसकी जॉब चली गई। परेशान अंकित ने इंटरनेट पर कुछ माह पहले नौकरी सुझाने वालीं कुछ वेबसाइट पर अपना बायोडेटा अपलोड कर रखा है। इन वेबसाइट को ही साइबर फ्रॉड ने जालसाजी का हथियार बनाते हुए अंकित को दिए गए मेल पर एक मैसेज भेजा कि आपको टीम लीडर की पोस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। कहा कि आपको बेंगलुरु की आईटी (इनफार्मेशन एंड टेक्नोलॉजी) कंपनी के लिए दिल्ली या ग्वालियर में काम करना होगा । लेकिन इसके पहले आपको टेलिफोनिक इंटरव्यू देने होगा। 5 सितंबर को अंकित का फोन पर इंटरव्यू हुआ और 11 सितम्बर को उसके पास मेल आई कि आपका सिलेक्शन हो गया है। अब आप अपने शैक्षणिक दस्तावेज, आधार कार्ड, पैन कार्ड, अकाउंट नम्बर, 4 पासपोर्ट साइज फोटो और डिजिटल सिग्नेचर ई-मेल कर दें ।
आ गया 2 लाख रुपए का बिल
अंकित ने बताया कि उन्होंने कहे अनुसार ऐसा ही किया। लेकिन दस्तावेज देने के बाद कंपनी ने उनसे कोई संपर्क ही नहीं किया। इस बात को लेकर उन्हें कोई हैरानी भी नहीं हुई और वह यह सब बातें भूल गए। लेकिन बाद में उनके पास एक निजी बैंक से क्रेडिट कार्ड पर खरीदारी कर लेने का 2 लाख रुपये का बिल आ गया। ऐसे में उन्हें यह समझ नहीं आ रहा है कि वह क्या करें।
अलग-अलग नंबर से आए फोन
अंकित ने भारत सरकार की साइबर अपराध निरोधक वेबसाइट पर शिकायत करते हुए बताया कि उनके पास लगातार अलग-अलग नम्बर से फोन आ रहे हैं कि उन्होंने पहले क्रेडिट कार्ड लिया और फिर उस पर दो लाख रुपये से अधिक की शॉपिंग कर ली। इसी शॉपिंग के पैसे की वसूली करने वाले एक व्यक्ति ने अंकित को बताया कि आपका हमारी बैंक में सैलरी अकाउंट खुला हुआ है, जिस पर क्रेडिट कार्ड जारी हुआ है। अंकित का कहना है कि अब उक्त लोग उस पर पैसा करने का दबाव बना रहे हैं। साथ ही उसे तरह-तरह से धमका रहे हैं।
दस्तावेज मांगते ही सतर्क हो जाना चाहिए
जानकारी देते हुए एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह बताते हैं कि युवाओं को यह बात समझनी चाहिए कि ऐसी कोई भी ऑनलाइन जॉब सर्च करने वाली वेबसाइट नहीं है जो आपसे दस्तावेज मांगती हो। हां, यह जरूर होता है कि कई वेबसाइट अभ्यर्थी का रिज्यूमे अपलोड करते हैं। यदि कोई आपसे महत्वपूर्ण दस्तावेज मांग रहा है तो आपको वहीं सतर्क हो जाना चाहिए।