Breaking News

ravindra jadeja catch wife reaction

Ravindra Jadeja ने छोड़ा बेहद आसान कैच तो पत्नी रिवाबा ने दिया ऐसा रिएक्शन, सुर्खियों में छाया वीडियो

भारतीय टीम ने वनडे विश्व कप 2023 में ​रविवार के मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम को करारी मात दे दी है। न्यूजीलैंड को भारतीय टीम ने 4 विकेट से हराया है। इस जीत के बाद भारत में जश्न का माहौल है। इसका कारण ये है कि, कीवी टीम के खिलाफ 20 सालों के जीत के सूखे को खत्म किया और पूरी दुनिया को बता दिया कि, इस बार उसे रोक पाना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं है। लेकिन बता दें कि मैच के दौरान टीम इंडिया की फीडिंग थोड़ी ढीली नजर आई और इसके दो सबसे आसान कैच छूट गए थे। इसके सबसे आसान कैच खिलाड़ी रविंद्र जडेजा से छूटा था। उनके इस कैच के छूटने के बाद उनकी पत्नी रिवाबा का रिएक्शन देखने लायक था। सोशल मीडिया पर जडेजा की पत्नी रिवाबा का रिएक्शन वायरल हो रहा है।

बता दें कि, न्यूजीलैंड की पारी का 11वां ओवर मोहम्मद शमी कर रहे थे। ओवर की 5वीं गेंद को रचिन रविंद्र ने हवा में खेल दिया। बैकवर्ड पॉइंट पर खड़े रविंद्र जडेजा के पास गेंद गई तो रोहित शर्मा सहित हर किसी को यकीन था कि, कैच लपक लिया जाएगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। जडेजा के हाथ से गेंद छिटक गई। कैच बेहद आसान था तो हर कोई हैरान रह गया। स्टेडियम में बैठी रविंद्र जडेजा की विधायक वाइफ रिवाबा जडेजा भी हैरान थीं।
जेसे ही उनके हाथ से कैच छूटा उनकी पत्नी का रिएक्शन देखने लायक था। वो काफी दुखी नजर आ रही थी।

अगर यहां रचिन आउट हो जाते तो भारत और भी आसानी से जीतता। रचिन उस समय 23 गेंदों में 12 रन बनाकर खेल रहे थे, जबकि न्यूजीलैंड दो विकेट गंवा चुका था। उसके ऊपर भारतीय गेंदबाजों ने प्रेशर बना लिया था। हालांकि, इस कैच छूटने के बाद रचिन ने 87 गेंदों में 6 चौके और एक छक्का लगाया। उन्होंने 75 रनों की इस पारी से न्यूजीलैंड को 273 रनों तक पहुंचने में मदद की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *